विकास एवं पंचायत विभाग में करोड़ों रुपये का घपला उजागर
घोटाला सामने आने के बाद मंत्री देवेंद्र बबली ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए

भारत सारथी

चंडीगढ़। हरियाणा में एक और घोटाला सामने आया है। अब विकास एवं पंचायत विभाग में करोड़ों रुपये का घपला उजागर हुआ है। पता चला है कि पांच जिलों में अफसरों ने करोड़ों रुपये का गबन किया है। घोटाला सामने आने के बाद विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं।

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने अपने ही विभाग में जांच कराने की पहल की
बता दें कि इस विभाग की खुद की विजिलेंस विंग है, लेकिन मंत्री ने अपने विभाग की विजिलेंस विंग पर भरोसा करने की बजाय स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से जांच कराने की बड़ी पहल की है। सामने आया है कि फरीदाबाद, दादरी, हिसार, पलवल और सिरसा जिलों में विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर इस घोटाले को अंजाम दिया है।

दादरी, फरीदाबाद, हिसार, सिरसा व पलवल में अफसरों ने किए करोड़ों के घोटाले
मंत्री देवेंद्र बबली ने हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को पत्र लिखकर पांचों जिलों में घोटाले की जांच कराने को कहा है। अमूमन इस तरह के घोटाले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जांच के आदेश देते हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब मंत्री ने खुद पहल करते हुए अपने विभाग में हुए घोटालों की जांच की पहल की है। मंत्री के पास पिछले कुछ समय से शिकायतें आ रही थी। अपने स्तर पर आश्वस्त होने के बाद मंत्री ने विजिलेंस ब्यूरो को जांच के आदेश दिए हैं।

पलवल जिले में ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी के नाम पर 50 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। 2015 से 2022 के दौरान कई पंचायत सचिवों ने बीडीपीओ के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया। फरीदाबाद की ग्राम पंचायत मुछेरी और नीमका में भी घोटाले सामने आए हैं।

चरखी दादरी के बाढ़डा और झोंझूकलां ब्लाक में करोड़ों रुपये के घोटालों को अंजाम दिया गया। दादरी के पिचौपाकला गांव में 81 लाख रुपये का गबन हुआ है। हिसार के खेदड़ में बीडीपीओ को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। सिरसा के ऐलनाबाद, सिरसा, रानियां, नाथूसरी चौपटा, उढ़ान व बारहगुढ़ा ब्लाक में आठ करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है। इन गांवों में हाई मास्क लाइट लगवाने में गबन किया गया है।

फतेहाबाद में बजट लैप्स होने पर मंत्री नाराज
मंत्री देवेंद्र बबली ने विकास एवं पंचायत विभाग का बजट लैप्स होने पर कड़ा नोटिस लिया है। उन्होंने सोमवार को अधिकारियों को तलब किया है। इस संबंध में प्रदेश मुख्यालय के स्तर पर भी बैठक होगी और फतेहाबाद जिले में फंड का इस्तेमाल नहीं होने पर अलग से जवाब तबल किया जाएगा।

जेई और ग्राम सचिव को तुरंत सस्पेंड किया
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने शुक्रवार को रेवाड़ी जिले के बावल ब्लाक के गांव आसराका माजरा निवासी राजेंद्र सिंह की शिकायत को सही पाए जाने पर जेई धर्मेंद्र और ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई चार घंटे के अंदर अंजाम दी गई। साथ ही गली निर्माण का काम बीच में छोड़ देने वाले ठेकेदार को पांच साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

error: Content is protected !!