फरीदाबाद, 12 मार्च 2022। – एनआईटी से विधायक श्री नीरज शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ किया विधानासभा के वार्ड-1,3,5,6,7,8,9,10 में चल रहे विकास कार्यो एंव पानी के बूस्टरो का निरिक्षण किया, जिसपर कार्यकारी अधिकारी एंव कनिष्ठ अभियंता को निदेश दिए की चल रहे विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए तथा हर विकास कार्य के उपर विकास कार्य का बोर्ड अतिआवश्यक लगा हो ताकि कार्यो में परिदर्शिता आए तथा इसके साथ-2 गामियों में पानी की किल्लत को लेकर निदेश दिए की पानी का बटंवारा समान हो तथा डी-प्यान योजना के तहत जो वार्ड-10 , वार्ड-9 एंव वार्ड-8 में जो ट्यूबल लगाए जा रहे हे उनको जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि गामिर्यो में विधानसभा के निवासियों को पानी की किल्लत से ना जुझना पडे। वार्डो में जो नालो की सफाई चल रही है उसका कुडा साथ-2 उठाया जाए ताकि दुकानदारों को इस परेशानी का सामना ना करना पडे। विकास कार्यो में तेजी लाई जाए। इस मौके पर वार्ड-5 से रामेहर प्रधान जी, सोनू शर्मा, पकंज शर्मा एंव नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओ0पी कर्दम, कनिष्ठ अभियंता वार्ड-5 प्रवीण कुमार,वार्ड-3 प्रमोद पचौरी, वार्ड-1 बलराज, वार्ड-6/7 शिवकुमार, वार्ड-8 दिनेश आर्य, वार्ड-10 संदीप तलवार उपस्थित रहे। Post navigation राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले विधयाक नीरज शर्मा एयरफोर्स स्टेशन के 100 मीटर दायरे में भी हो सकेंगी रजिस्ट्री