मॉल्स एवं कमर्शियल भवनों में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन इनफ्रास्ट्रचर विकसित करने का किया आह्वान गुरूग्राम, 7 मार्च। नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने सोमवार को गुरूग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मॉल्स एवं कमर्शियल भवनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा उनके भवनों में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन इनफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का आह्वान किया। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि आने वाला समय ई-मॉबिलिटी का है तथा सरकार भी ई-व्हीकल्स को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। ई-व्हीकल्स के लिए चार्जिंग इनफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम एवं जिला प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है। इसके तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा तीन स्थानों नामत: निगम कार्यालय सैक्टर-42, फायर स्टेशन सैक्टर-29 तथा सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-27 में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए है। इसके साथ ही विभिन्न पैट्रोल पम्पों पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मॉल्स एवं कमर्शियल भवनों के पार्किंग क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से एक ओर जहां चार्जिंग इनफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा, वहीं आप लोगों को रिवैन्यू का माध्यम भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में नगर निगम गुरूग्राम एवं जिला प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगा। बिजली टेरिफ में डिस्काऊंट तथा चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली कंपनियों से तालमेल आदि में नगर निगम पूरी मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जितने क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन होगा, उतने क्षेत्र के प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने बारे भी सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पहल को अपनाएं। बैठक में बताया गया कि सोहना रोड़ स्थित स्पेज बिल्डिंग, वाटिका टावर तथा सैक्टर-83 स्थित सफायर मॉल मेंं चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला, कार्यकारी अभियंता देवेन्द्र भड़ाना, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर दिनेश कुमार, समीर श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार एवं विजय कपूर सहित विभिन्न मॉल्स एवं कमर्शियल बिल्डिंगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। Post navigation हरियाणा में विकास व पर्यावरण के बीच संतुलन बनाने की कई पहल की गई-सीएम उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 – पांचवां चरण…..अवध-अयोध्या-अमेठी-अपना दल पर रहेंगी नजरें