यूक्रेन से लौटे बच्चों का इंद्रजीत ने पूछा कुशल क्षेम

केंद्र सरकार दूतावासों के संपर्क में जल्द लौटेंगे सभी छात्र – राव इंद्रजीत

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यूक्रेन से लौटे छात्रों का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुशल क्षेम जाना और केंद्र सरकार की ओर से देश पहुंचने पर स्वागत किया। छात्रों से मिलते हुए केंद्रीय मंत्री ने उनकी यात्रा के बारे में विवरण लिया और वहां आ रही परेशानियों के बारे में भी जाना। केंद्रीय मंत्री ने छात्रों से कहा कि केंद्र सरकार लगातार दूतावासों के संपर्क में है और जल्दी अन्य छात्र भी वतन को वापस लौटेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा भर से मिलने विभिन्न छात्रों के परिजनों के संदेश प्राप्त हुए थे जिनमें से अधिकतर छात्र अपने वतन लौट चुके हैं और अन्य को वापस लाने के प्रयास जारी है। राव ने कहा कि केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी की निरंतर प्रयास कर रही है और उसमें सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि लगातार बमबारी के चलते छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यह बात सरकार के संज्ञान में है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!