विदेेशी आक्रांताओं ने सनसतन संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया
बूचावास गौशाला में नारायण महायज्ञ का मंगलवार को चौथा दिन
बूचावास गौशाला परिसर में बनाया जा रहा भव्य राधा-कृष्ण मंदिर

फतह सिंह उजाला

पटौदी। उत्तर भारत पर विदेशी आक्रांताओं के आक्रमण के चलते हिंदू समाज अपने नित्य कर्म से विमुख होता चला आ रहा है जिसको हमारे साधु संत संत आगे बढ़ाते हुए उनकी सनातन भावना सहित संस्कृति को जागृत कर रहे हैं । यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक विजय कुमार ने मंगलवार को दक्षिणी हरियाणा की विख्यात महंत लक्ष्मण गिरि गौशाला बुचावास में श्री नारायण महायज्ञ के चौथे दिन हवन यज्ञ में आहुति अर्पित करने के उपरांत श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही ।

वही विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने भी हवन में आहुति डालते हुए कहा कि महंत श्री बिट्ठल गिरी द्वारा आयोजित नारायण महायज्ञ , सनातन संस्कृति, अअध्यात्म, हिंदू संस्कार, सहित धर्म जागरण हेतू समाज सहित देेशहित उत्तम कार्य है। उन्होंने कहा कि यहां हो रही दिव्यांग गौ सेवा व भव्य मंदिर निर्माण धर्म प्रचार सहित सनातन संस्कृति को जीवित रखने के साथ ही सनातन संस्कारों के प्रसार-प्रचार और प्रेरणा देने में मील का पत्थर साबित होगा

महाराज महंत बिट्ठल गिरी ने नारायण महायज्ञ का महत्व बताते हुए धार्मिक अनुुष्ठान में पहूंचे गणमान्य जनों को गौशाला और मंदिर निर्माण के विषय सहित उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी । भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष में दक्षिणी हरियाणा के गंाव बुचावास स्थित महंत लक्ष्मण गिरि गौशाला में आयोजित पांच दिवसीय श्रीनारायण महायज्ञ में चौथे दिन आहुती डालने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजय कुमार ,विभाग प्रचारक संजय ,जिला प्रचारक पुनीत, जिला संघ चालक सुभाष डागर, सहसंघचालक कैप्टन हंस राज, विभाग संपर्क प्रमुख मुकेश, खंड कार्यवाह मोहित इसराना, खंड चालक शिवकुमार अग्रवाल, भाजपा नेता शीशपाल शर्मा नरवाना, बालमुकुंद तायल, विहिप जिला अध्यक्ष रामजीवन मित्तल ,मानेसर से जेपी मिश्रा रविंद्र शर्मा  खानपुर सहित अनेक श्रद्धालू मौैजूद रहेे।

यह पांच दिवसीय नारायण महायज्ञ सहित धार्मिक अनुष्ठान में धर्म नगरी काशी से आचार्य पंडित विध्याचल शास्त्री, पंडित विशाल शास्त्री, पंडित रंजीत शुक्ला एवं पंडित शुभम शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से आहुति अर्पित की जा रही है। यज्ञ  में सालावास के महंत गोपाल गिरी, महंत मेहरगिरी मध्यप्रदेश  सहित अनेक साधु-संत, सन्यासी हिस्सा ले रहे हैं। महंत वि-ल गिरी ने बताया कि  श्रीनारायण महायज्ञ में प्रतिदिन के कार्यक्रम के मुताबिक हवन यज्ञ में आहुतियां दी जा रही हैं। 23 फरवरी बुधवार को देव पूजन यज्ञ में विसर्जन पूर्ण आहुति अर्पित की जाएगी। 23 फरवरी बुधवार को ही यज्ञ में पूर्णाहुति देकर विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस दिन हिंदू संगठन की ओर से भोजावास से गौशाला तक भगवा बाईक यात्रा निकाली जायेगी। इस मौके पर लखनलाल जांगड़ा उमेश सोनी दीपक कुमार ब्रह्म प्रकाश नंबरदार मेगनवास बलवान सिंह रसूलपुर मयंक तवर पत्थर जितेंद्र दिलावर रवि छाबड़ा सज्जन नंबरदार धनौंदा  आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।  

error: Content is protected !!