स्थानीय लोगों ने कांग्रेस नेताओं के समक्ष रखा समस्याओं का पिटारा
कहा स्थानीय समस्याओं को दूर करने वाला कोई नेता ही नहीं
निगम चुनाव आने पर समस्या पूछने आएंगे स्थानीय नेता

गुड़गांव 20 फरवरी – कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर रविवार को अशोक विहार फेस 3 में आम लोगों की समस्याओं को जानने और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता कुलदीप कटारिया, धर्मेंद्र मिश्रा, एस के मिश्रा, केके मिश्रा, मनोज कुमार, संजय शर्मा, एसके तिवारी समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र मिश्रा ने पंकज डावर को स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत कराया और स्थानीय लोगों का परिचय भी करवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न गलियों में बनी सड़कें काफी पुरानी है जो टूट चुकी है, बहुत ही गलियों में तो सड़कों का निर्माण भी नहीं हुआ है। यहां सीवर जाम की समस्या, पीने के पानी की समस्या आम बात है। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं दिलाने वाला कोई भी नजर नहीं आता है। इस मौके पर पंकज डावर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याओं को वे खुद निगम आयुक्त के समक्ष रखेंगे और समस्याओं को दूर करने की मांग करेंगे।

पंकज डावर ने कहा कि निगम क्षेत्र में चुनाव के बाद से सभी नेता गायब हो गए कोई भी आम जनता की समस्याओं पर ध्यान देने वाला नहीं है। जब निगम चुनाव नजदीक आएगा तो बहुत से नेता आम जनता को बरगलाने के लिए पहुंच जाएंगे। क्षेत्र की जनता अब उन सभी नेताओं का बहिष्कार भी करेगी जो सिर्फ चुनाव के दौरान क्षेत्र में वोट मांगने आते हैं और झूठे वादे करते हैं।

पंकज डावर ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस की ओर से अभियान चलाकर क्षेत्र के सभी लोगों का परिवार पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र, बुजुर्ग पेंशन दिलाने समेत अन्य कार्य करने की मुहिम चालू की जाएगी साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को मुद्दा बनाकर अधिकारियों के समक्ष रखकर उनका निवारण करने का काम किया जाएगा।

error: Content is protected !!