रोहतक , सोनीपत , करनाल, बहादुरगढ़ में ईएसआई अस्पताल के लिए निरीक्षण.

बावल में एक सौ बेड का ईएसआई अस्पताल खोलने के लिए टेंडर हो चुके

केंद्रीयमंत्री भूपेंद्र बोले हिसार में भी 100 बेड का ईएसआई अस्पताल बनेगा

फतह सिंह उजाला
पटौदी/मानेसर। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार जथा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मानेसर के इएसआई अस्पताल के लिए भूखंड उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की, जिसकी वजह से संडे को शिलान्यास हो पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा के हिसार में 100 बेड का ईएसआई अस्पताल बनेगा और रोहतक , सोनीपत , करनाल तथा बहादुरगढ़ में ईएसआई अस्पताल खोलने के लिए केन्द्रीय मंत्रालय की तकनीकी टीम ने निरीक्षण कर लिया है। इसके अलावा, बावल में 100 बेड का ईएसआई अस्पताल खोलने के लिए टेंडर हो चुके हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में किलोमीटर तथा बीमित व्यक्तियों की संख्या के आधार पर ईएसआईसी के अस्पताल खोले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गुरूग्राम में बीमित कामगारों की ज्यादा संख्या को देखते हुए गुरूग्राम के ईएसआई अस्पताल में जो भी मरम्मत तथा डॉक्टरों आदि की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा। यही नही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित ईएसआई अस्पताल के वार्षिक मरम्मत व रख रखाव के लिए स्थानीय पीएसयू को भी अधिकृत किया जाएगा ताकि जरूरत अनुसार मरम्मत के कार्य करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है।

आर्किटेक्चर स्टूडेंटस की प्रतिस्पर्धा, 2 लाख इनाम
केंद्रीयमंत्री यादव ने यह भी कहा कि मानेसर का 500 बेड का ईएसआई अस्पताल पर्यावरण हितैषी अस्पताल होगा और इसका इको फ्रेंडली नक्शा तैयार करवाने के लिए ईएसआईसी वेबसाइट पर 20 फरवरी से 20 मार्च तक देशभर के आर्किटेक्चर कॉलेजोे के नौजवानों की प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी। उसमें सबसे अच्छा नक्शा बनाने वाले नौजवान को 2 लाख रूप्ये का पहला पुरस्कार , दूसरे स्थान पर रहने वाले को डेढ़ लाख रूप्ये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले युवा विद्यार्थी को एक लाख रूप्ये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राशि प्रोत्साहन राशि नही है बल्कि इन आकंाक्षीय युवाओं को भविष्य के भारत का अस्पताल बनाने में भागीदार बनाया जाएगा। श्री यादव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सोशल सिक्योरिटी कोड जब लागू होगा तो बीमित व्यक्तियों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी ईएसआई के अस्पतालों का लाभ होगा।

डेढ़ लाख बीमित व्यक्तियों को मिलेगा लाभ
समारोह में केंद्रीय श्रम एवं रोज़गार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि मानेसर में ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 8 एकड़ भूमि दी गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना हरियाणा प्रदेश के सभी 22 जिलों में लागू है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बनने से मानेसर में डेढ़ लाख से ज्यादा बीमित व्यक्तियों तथा छह लाख से ज्यादा लाभार्थियों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।

error: Content is protected !!