कार्यकर्ता सम्मेलन रैली में हुआ तबदील, भीड़ देख गद-गद हुए चौटाला लाडवा, 10 फरवरी: इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए वह एक बार क्या जब भी उसे युवाओं को रोजगार देने का मौका मिलेगा वह युवाओं को रोजगार देकर हर बार जेल जाने को तैयार है। क्योंकि प्रदेश का युवा आज बेरोजगारी के चलते गलत रास्ते पर भटक रहे है। मौजूदा सरकार ने सत्ता हासिल करने के लिए युवाओं को केवल वोट के लिए प्रयोग किया है। सत्ता हासिल करने के बाद आज प्रदेश के युवा की सबसे ज्यादा अनदेखी मौजूदा सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ने प्रदेश की 36 बिरादरी को एकजुट कर प्रदेश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। इनेलो सुप्रीमो लाडवा के एक निजी पैलेस में हलका स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ता अपने नेता की एक झलक पाने के लिए मौके पर ही डटे रहे। सम्मेलन में पहुंचने पर गांव बकाली के पूर्व सरपंच रण सिंह बकाली ने ओम प्रकाश चौटाला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं के इस जोश को देखते हुए चौटाला ने कहा कि आपके इस हौसले से साफ साबित होता है कि प्रदेश में आने वाली सरकार आपकी अपनी इनेलो सरकार होगी, जिसमें हर वर्ग के हितों के लिए कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में निकम्मी सरकार बनी हुई है, जिसने प्रदेश में जात-पात का जहर घोल दिया। ऐसी सरकार को सत्ता से हटाना बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रदेश की जनता को एकजुट होकर इनेलो पार्टी के संगठन को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि संगठन में बहुत बड़ी ताकत होती है, जिसका परिणाम प्रदेश की जनता दिल्ली में चले किसान आंदोलन में देखने को मिला है। इस किसान आंदोलन में प्रदेश व देश की जनता ने एकजुटता दिखाकर केंद्र सरकार को लागू किए गए तीनों कृषि काले कानून वापिस लेने के लिए मजबूर कर दिया। इनेलो पार्टी किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग की पार्टी है और सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। सम्मेलन में प्रकाश भारती, पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, बूटा सिंह, सुरजीत कौर, पूर्ण चंद बड़शामी, गगन बड़शामी, रणधीर मथाना, सुरेश सैनी, स्वीटी भुल्लर हरीश छाबड़ा, दविंद्र सिंह बड़तौली, जगदीप दुगारी, करनैल सिंह बकाली, जसविंद्र पंजेटा, जोनी सूरा, जगीर सिंह मेहरा, कलावती सैन, रजत दूहन, जगमाल सिंह जैनपुर, प्रदीप मलिक, जसवंत मेहरा, गुरमेज सिंह नंबरदार, रण सिंह बकाली, परविंद्र बन, रोहताश रंगा, भगवान दास वाल्मीकि, भगवान दास, लाल चंद नंबरदार, बबला बपदी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। Post navigation पंडित दीनदयाल उपाध्याय – सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री का जताया आभार