चंडीगढ़, 5 फरवरी – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता ने सामाजिक संस्थाओं और समाज के प्रबुद्ध लोगों से आह्वान किया है कि वे प्रदेश के पार्कों को साफ-स्वच्छ करके चुस्त-दुरूस्त बनाने में अपना सहयोग दें।
श्री गुप्ता आज पलवल शहर का दौरा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पलवल शहर के सबसे बड़े ताऊ देवीलाल पार्क का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सफाई व स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर के तमाम चिकित्सक वर्ग, सामाजिक संस्थाओं व अन्य प्रबुद्ध लोगों से इस पार्क को मॉडल के रूप में स्वच्छ करने के लिए सहयोग मांगा।

उन्होंने कहा कि जिला पलवल में सभी 27 पार्कों को साफ-स्वच्छ करके चुस्त-दुरूस्त बनाया जाएगा, और सबसे पहले देवीलाल पार्क को पूर्ण रूप से स्वच्छ करके एक मॉडल के रूप में बनाया जाएगा तथा सभी 27  पार्कों को ताऊ देवीलाल पार्क की तर्ज पर ही स्वच्छ व दुरुस्त किया जाएगा। नगर के जिन पार्कों, सामुदायिक भवनों व श्मशान घाटों में आवश्यकता होगी, उनमें चारदीवारी भी करवाई जाएगी।

इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला ने अपनी पूरी टीम सहित मंत्री कमल गुप्ता का स्वागत किया तथा निरीक्षण में उनके साथ रहे।

error: Content is protected !!