भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

चंडीगढ़। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए। उस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि ओमोक्रोन नई चुनौती बनकर सामने आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका में ओमोक्रोन के 14 लाख नए मामले रोज सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें सतर्क रहना है, सावधान रहना है लेकिन इसके साथ यह भी याद रखना है कि घबराना नहीं है, हमें इसका ध्यान रखना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ओमिक्रॉन नई चुनौती बनकर सामने आया है लेकन कोरोना के खिलाफ जंग में  हम जरूर जीतेंगे. उन्‍होंने कहा कि ओमोक्रोन को लेकर जो संशय की स्थिति थी वह अब नहीं है. अमेरिका में 14 लाख नए मामले हर रोज सामने आ रहे हैं, ऐसे में हमें सतर्क रहना है सावधान रहना है. लेकन इसके साथ ही यह भी घबराए नहीं,इसका भी हमें ध्यान रखना होगा. त्योहारों के इस मौसम में राज्य सरकारों की अलर्टनेस कम नहीं होनी चाहिए.मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक में  पीएम मोदी ने यह विचार व्‍यक्‍त किए.पीएम ने कहा कि हमें कोरोना के किसी भी नए वेरिएंट के आने से पहले उसकी तैयारी करनी होगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐ‍हतियाती डोज जितनी जल्दी होगा हेल्थ केयर सिस्टम उतना ही मजबूत होगा. टीकाकरण के खिलाफ किसी भी भ्रम की स्थिति को उत्पन्न नहीं होने देना है. हमारे पास कोरोनावायरस लड़ने का 2 साल का अनुभव है. लोगों की आजीविका का कम से कम नुकसान हो और अर्थव्यवस्था की गति बनी रहे.  उन्‍होंने कहा कि कोई भी रणनीति बनाते समय हम इन बातों को जरूर ध्यान में रखें यह बहुत आवश्यक है. लोकल कंटेनमेंट पर ज्यादा फोकस करना बेहतर होगा. जहां से ज्यादा कोविड के मामले आ रहे हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो यह सुनिश्चित करने की भी आवश्‍यकता है. पीएम मोदी ने कहा कि इसके साथ ही होम आइसोलेशन में ही ज्यादा से ज्यादा ट्रीटमेंट हो सके, यह भी जरूरी है. होम आइसोलेशन की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल को फॉलो करना जरूरी होगा.

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के अलावा राजस्थान के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गौबाअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया.गौरतलब है कि संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में राज्यों द्वारा तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं.प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में कोविड-19 महामारी के हालात, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति व्यवस्था की चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति, ओमीक्रोन के प्रसार और इसके जन स्वास्थ्य प्रभाव की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.

error: Content is protected !!