गृह मंत्री अनिल विज से आज भारतीय पुलिस सेवा के 5 नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट

चंडीगढ़, 11 जनवरी – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज से आज भारतीय पुलिस सेवा के 5 नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने हरियाणा सिविल सचिवालय में शिष्टाचार भेंट की। इन अधिकारियों में 2020 बैच के सुश्री दीप्ति गर्ग, श्री मंयक मिश्रा, श्री लोगेश कुमार, सुश्री प्रबिना पी. तथा सुश्री जसलीन कौर शामिल थे। श्री विज ने इन सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गृह मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी कानून व्यवस्था, कर्तव्यपरायणता और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और गरीब, पीडि़त व हर-जरूरतमन्द व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियो व योजनाओं का लाभ दिलवाने का भी कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन से निरन्तर सम्पर्क बनाए रखें, जिससे पुलिस और पब्लिक में और विश्वास बढ़े।

उन्होंने कहा कि आप सबके लिए गर्व की बात है कि आपको हरियाणा जैसे विकसित प्रदेश में काम करने का मौका मिला है। प्रगति के मामले में हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है। 

Previous post

हरियाणा में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एस्मा लागू किया गया- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

Next post

मुख्यमंत्री ने एमडी या एमएस डॉक्टरों के लिए स्पेशलिस्ट कैडर पद सृजित करने को दी सैद्धांतिक मंजूरी

You May Have Missed

error: Content is protected !!