पीजी कॉलेज के जूलॉजी व बॉटनी विभाग में दो दिवसीय विस्तार व्याख्यान सेमिनार संपन्न

-साइंस के विद्यार्थियों को अनुसंधान व स्किल डवलपमेंट के बारे में दी जानकारी

नारनौल, रामचंद्र सैनी।

नारनौल के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जूलॉजी व बॉटनी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय व्याख्यान सेमिनार आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा.पूर्ण प्रभा की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के संयुक्त सचिवडा.पीके शर्मा उपस्थित थे। सेमिनार के प्रथम दिन मुख्य अतिथ श्री शर्मा ने सेमिनार में फिजिकल रूप से शिरकत की। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. पूर्ण प्रभा व डा.प्रियंका शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। जबकि द्वितीय दिन ऑन लाइन गूगल मीट के माध्यम से भाग लिया। सेमिनार के दोनों दिन विद्यार्थियों ने गूगल मीट पर ही अपने-अपने घरों से भाग लिया।

जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष डा. सत्यपाल सुलोदिया ने बताया कि के सेमिनार प्रथम दिन साइंस फेकेल्टी के विद्यार्थियों को विज्ञान में अनुसंधान प्रबिधि पर विस्तार से व्याख्यान दिया गया। जबकि दूसरे दिन स्किल डवलपमेंट बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि डा.पीके शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का शोध कार्यों के बारे में मार्ग दर्शन किया। सेमिनार के दूसरे दिन समापन अवसर पर विद्यार्थियों को स्किल डवलपमेंट के बारे में जानकारी दी गई। सेमिनार के दूसरे दिन स्किल डवलपमेंट विकसित करने का मार्ग दर्शन किया गया तथा इसके लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। सेमिनार का सफल संचालन कंप्यूटर विभाग के प्रभारी डा.सतीश सैनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में वनस्पति विज्ञान की लेक्चरर डा.प्रियंका शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. पलक, डा. ज्योति जिंदल, डा.पूनम यादव, डा. मनोज कुमार, डा.धीरज यादव, डा.धवनीत सैनी व महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!