सिरसा, 26 दिसम्बर। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय एवं हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में 27 दिसम्बर को 11 बजे  ‘स्वतत्रता संग्राम का इतिहास’  विषय आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं एच.यू.जे. के पदाधिकारी जोर-शोर से जुटे हुए हैं। पूरे विश्वविद्यालय परिसर को तोरनद्वार व होर्डिंग्स लगाकर भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। इस अवसर पर प्रदेशभर से मीडियाकर्मी भाग ले रहे हैं। इनके अलावा कार्यक्रम में अनेक समाजसेवी व बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत सेमीनार आयोजित किए जाने हैं। इन कार्यक्रमों में अनेक प्रख्यात विद्वान, न्यायाधीश, शिक्षाविद्, उच्च अधिकारी, प्रख्यात पत्रकार एवं राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला का पहला कार्यक्रम 27 दिसंबर सोमवार को सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

एच.यू.जे. अध्यक्ष संजय राठी ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्यारह विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। ‘स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय इस संगोष्ठी में प्रख्यात विद्वान एवं संस्कृति मंत्रालय के सलाहकार प्रो. कुलदीप अग्रिहोत्री मुख्य वक्ता के रूप में अपना वक्तव्य रखेंगे। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री पवन जिंदल संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। सिरसा की सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल व बाढ़सा से विधायक श्रीमती नैना चौटाला तथा चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूरस्थ जिलों से पत्रकार पूर्व संध्या पर ही सिरसा पहुंच चुके हैं, जबकि आस-पास के जिलों के मीडियाकर्मी 27 दिसंबर को ही कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के मीडिया को-आर्डिनेटर अशोक छाबड़ा ने कार्यक्रम की सभी तैयारियों का जायजा लिया और अपनी टीम के साथियों के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक की। इसके अलावा एच.यू.जे. के संगठन सचिव हरिओम मित्तल, अजयपाल सिंह व बलदेव मल्होत्रा अपनी टीम के साथ पिछले एक सप्ताह से दिन-रात कार्यक्रम की सफलता के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में स्वतंत्रता के मुगलकालीन इतिहास और 1857 की क्रांति के बाद के संघर्ष  पर परिचर्चा होगी। प्रदेशभर से पत्रकार इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

error: Content is protected !!