-बाजार में कट रहें चालान को लेकर पुलिस ने दी कुछ हद तक छूट देने का आश्वासन

महेंद्रगढ़ : सुरेश पंचोली

महेंद्रगढ़ शहर में पिछले काफी दिनों से कट रहें दुपहियां वाहन व मास्क के चालान से लोग अब परेशान होने लगे है। क्योकि पुलिस महेंद्रगढ़ शहर में हर चौक-चौराहे पर खड़े होकर लोगों के धड़ा-धड़ा चालान काट रहीं है। इससे शहर के छोटे-छोटे दुकानदार व अन्य लोग छोटे-मोटे कार्य करने के लिए बाजार में आते है और वह पुलिस को देखकर तंग-गलियों से जाने को मजबूर है व कोई बीमार व्यक्ति भी अस्पताल में उपचार कराने के लिए जाते है तो पुलिस को देखकर वह किसी दूसरे अस्पताल में जाने को मजबूर हो जाते है। इसी को देखते हुए महेंद्रगढ़ सामाजिक संगठनों लोगों ने मंगलवार शाम को सदर थाने के एसएचओं रामनाथ व शहर पुलिस थाने के एसएचओं अश्विनी कुमार से मुलाकात कर पुलिस द्वारा चालान काटना शहर के बाजारों में बंद करवाने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने सामाजिक संगठनों को चालान काटने की कुछ हद तक छूट देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सामाजिक संगठन के लोगों ने कहा कि पिछले दो साल से व्यापारी कोरोना व लॉकडाउन के चलते पीड़ित है। जिससे व्यापारी अभी तक उभरे नहीं है। उस आपातकालीन समय में भी व्यापारियों ने मास्क, सैनेटाइज, ऑक्सीजन कॉन्सट्रेक्टर, भोजन आदि सामान बांटकर प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंद लोगों सहित पुलिस की भी मदद की।

समाजिक संगठन लोगों व पुलिस में यह बनी सहमति:
पुलिस ने शहर के सामाजिक संगठनों से कहा कि शहर के अंदर-अंदर हेलमेट, आरसी, लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण नही होने पर चालान नही काटा जाएगा। अगर कोई व्यक्ति बाजार में वाहन गलत, चोरी व कोई व्यक्ति शरारती तत्व होने का शक होने पर पुलिस उसकी आरसी, लाइसेंस चेक करेगी और चालान करेंगे। इसलिए वाहन चालक को दस्तावेज अपने साथ या मोबाइल में रखने चाहिए। जिस बाइक की नंबर प्लेट नही होगी, साइलेंसर में पटाखा होगा, तेज स्पीड होगी, तीन सवारी होगी, आवारा चालक होगा उसका चालान काटा जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रोन की लहर व सरकार की जारी एडवाइजरी को देखते हुए मास्क के चालान काटे जाएंगे। बाजार में गलत पार्किंग, रोड जाम हो रहा है तो उसका चालान काटे जाएंगे। चालान भुगतान कार्यकाल की खिड़की मैन रोड, नाली, चढ़ाई पर होने के कारण व लाइन में असुविधा को देखते हुए अंदर पुरानी पुलिस चौकी के अंदर से खोली जाएगी। चालान में छोटी-मोटी क्लेरिकल गलती पर लोगो को चालान भुगते समय परेशान नही किया जाएगा। शहर की बाहरी सीमा राव तुलाराम चौक, माजरा चौक, सतनाली चौक, कैची मोड़ आदि पर हेलमेट के चालान काटे जाएंगे। इस मौके पर सुरेंद्र बंटी, राजेश दीवान प्रधान ब्राह्मण सभा, घीसाराम सैनी हलवाई, लालिया सेठ, अजय निम्भेड़िया, बॉबी हलवाई, पवन तायल सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!