रेवाडी के सरकुलर रोड़ पर अनावश्यक चक्कर काटनेे से बचने के लिए कोई वैकल्पिक मांर्ग ही नही है, वहीं 50 से 100 फुट दूरी तय करने खातिर पांच किलोमीटर का चक्कर काटना कैसे जायज व तर्कसंगत है?

रेवाड़ी, 12 दिसम्बर 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि पावर की हनक में रेवाडी का जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी सरलकुलर रोड को वन-वे करने के एक फेल प्रयोग को जबरदस्ती नागरिकों पर लादकर अपने अहम को संतुष्ट कर रहे है। विद्रोही ने कहा कि विगत तीन साल में रेवाडी के सरकुलर रोड़ को वन-वे करने का तुगलकी प्रयास दो बार फेल होने पर प्रशासन व पुलिस को वापिस लेना पडा था। अब तीसरी बार उसी असफल प्रयोग को बडी तादाद में पुलिसर्किर्मयों को तैनात करके लाठी के बल पर विगत एक पखवाड़े से जबरदस्ती लोगों पर थोपा जा रहा है। लेकिन भारी पुलिस तैनाती के बाद भी यह तुगलकी प्रयोग सफल नही हो पा रहा है। प्रशासन व पुलिस इस प्रयोग को सफल बनाने बैठक पर बैठक करके इसे बढ़ाये जा रहा है।
विद्रोही ने कहा कि प्रशासन व पुलिस द्वारा वन-वे ट्रैफिक करने के फैसले पर बुलाई जा रही बैठकों में सत्ता के दलालों के अलावा कोई भी नागरिक व व्यापारिक संगठन भाग नही लेता है क्योंकि सभी जानते है कि प्रशासन व पुलिस उनकी राय लेने के नाम पर बुलाई इन बैठकों में केवल अपनी बात थोपते है और आमंत्रित लोगों की बात सुनते नही, फिर ऐसी बैठकों में जाने का क्या औचित्य? प्रशासन व पुलिस ने ऐसी बैठकों में सत्ताधारी दल भाजपा को छोड़कर किसी अन्य विपक्षी राजनीतिक दल की राय लेने का भी प्रयास नही किया।
विद्रोही ने कहा कि उन्हे आश्चर्य हे कि रेवाडी सरकुलर रोड़ को वन-वे करने के तुगलकी फैसले पर स्थानीय सांसद व जिले के निर्वाचित विधायक आश्चर्यजनक रूप से ऐसे मौन साधे हुए जैसे इस तुगलकी प्रयोग से आमजनों को हो रही समस्या से उन्हे कोई लेना-देना नही। सवाल उठता है कि जब रेवाडी के सरकुलर रोड़ पर अनावश्यक चक्कर काटनेे से बचने के लिए कोई वैकल्पिक मांर्ग ही नही है, वहीं 50 से 100 फुट दूरी तय करने खातिर पांच किलोमीटर का चक्कर काटना कैसे जायज व तर्कसंगत है? वहीं जब बडी तादाद में पुलिस मौजूदगी में भी जब यह प्रयोग सफल नही हो पा रहा है जो सहज अनुमान लगा ले कि तब क्या स्थिति होगी जब इतनी बड़ी मात्रा में पुलिस तैनाती हट जायेगी। प्रशासन व पुलिस लाख कोशिश कर ले, पुलिस व लाठी के बल पर लम्बे समय तक वे अपने तुगलकी प्रयोग को जारी नही रख सकते है।
विद्रोही ने कहा कि जब रेवाड़ी में अधिकांश पुलिस शहर के सरकुलर रोड़ पर वन-वे ट्रैफिक को सूचारू रूप से चलाने में लगी रहेगी तो थानों में कानून व्यवस्था को संभालने व अपराधियों पर नियंत्रण रखने खातिर क्या पुलिसकर्मी आसमान से टपकेंगे? प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपनी हनक को पूरा करने में जोर लगाने की बजाय सरकुलर रोड़ पर दो तरफा यातायात सूचारू रूप से चलेे, इसकी पुख्ता व्यवस्था करने खातिर चौराहों पर लाईट, पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड तैनाती, सरकुलर रोड़ के अतिक्रमण व उचित पार्किंगे व्यवस्था करने पर गंभीरता व ईमानदारी से काम क्यों नही करता? वहीं रेवाड़ी के बाजारों में छोटे वाहनों के वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने व बाजारों में अवैध अतिक्रमण को कड़ाई से क्यों नही हटवाते?