महाकाल संस्थान के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर ज्योति गिरी द्वारा स्थापित आश्रम.
12 दिसंबर को महामंडलेश्वर ज्योति गिरी का 56 वां जन्मोत्सव

फतह सिंह उजाला

पटौदी । बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हरियाणा सेवा आश्रम परिसर में 12 दिसंबर रविवार को भगवान शिव शंकर की विशाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा सेवा आश्रम के संचालक महंत कृष्ण गिरी के द्वारा दी गई है । गौरतलब है कि महाकालेश्वर कल्याण ट्रस्ट एवं महाकाल संस्थान के अधिष्ठाता संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी महाराज का रविवार 12 दिसंबर को 56 वां जन्मोत्सव है । अपरिहार्य कारणों से अज्ञातवास को प्रस्थान कर चुके महामंडलेश्वर ज्योति गिरी महाराज के द्वारा देश के विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक स्थानों पर गौशाला एवं सेवा आश्रम की स्थापना जनकल्याण के हितार्थ की गई ।

इसी कड़ी में उज्जैन में आयोजित महाकुंभ के मौके पर नरसिंह घाट पर ही महामंडलेश्वर ज्योति गिरी महाराज के द्वारा हरियाणा सेवा आश्रम का निर्माण करवाया गया। रविवार 12 दिसंबर को महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी महाराज के 56 वें जन्मोत्सव के मौके पर हरियाणा सेवा आश्रम उज्जैन में भगवान शिव शंकर की विशाल शिव प्रतिमा की स्थापना और विधि विधान सहित मंत्रोच्चारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। महंत कृष्ण गिरी के मुताबिक इस मौके पर देशभर के विभिन्न राज्यों से महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी महाराज के अनुयाई और बाबा महाकाल के भक्त धर्म लाभ कमाने और इसी मौके पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर पुण्य अर्जित करने के लिए पहुंच रहे हैं । उन्होंने बताया कि महामंडलेश्वर गुरु महाराज ज्योति गिरी स्वयं बाबा महाकाल के अनन्यन भक्त और हमेशा समर्पित रहे हैं । महंत कृष्ण गिरी ने इस पुण्यकारी धार्मिक अनुष्ठान आयोजन के मौके पर सभी के कल्याण की बाबा महाकाल से कामना की है। 

error: Content is protected !!