रक्तदान एक मानव द्वारा दूसरे मानव के लिए जीवन बचाने का साधन : न्यायाधीश अजय कुमार शारदा

एडीआर सेंटर में 381 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।

कुरुक्षेत्र :- एडीआर सेंटर में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 381वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुष्यंत चौधरी की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार ग्रोवर एवं अमित कुमार गर्ग और लोक अदालत के सदस्य पी सी शर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने स्वयं भी रक्तदान किया और कहा कि यह अति पुण्य का कार्य है। रक्तदान न केवल महादान है अपितु एक मानव का दूसरे मानव के लिए जीवन बचाने का साधन भी है। शिविर की अध्यक्षता कर रहे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दुष्यंत चौधरी ने कहा कि सभी को ऐसा पुण्य का कार्य करते रहना चाहिए।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार ग्रोवर ने भी रक्तदान किया और युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही रक्तदान जैसा पुण्य का कार्य संभव हो रहा है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कलीराम खिप्पल की स्मृति में जयबीर उमरी, अधिवक्ता एवं रक्तदाता बलिंद्र सैनी और समाजसेवी रजनीश गुप्ता को मानवता के सच्चे योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी, एडीआर सेंटर के अधिकारी व कर्मचारियों ने सहयोग किया एवं विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर में इन्होंने किया रक्तदान – नवीन वर्मा 26 वीं बार, सुभाष चंद 42 वीं बार, अधिवक्ता एवं स्टार रक्तदाता सुमेर चंद्र मोहन 50 वीं बार, रणदीप, मुकुल देसवाल, जयबीर सिंह, ऋतिक, मयंक, नियम, विजय कुमार, सतीश कुमार, वीरेंदर, श्याम लाल, कपिल अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय कुमार शारदा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार ग्रोवर एवं अमित कुमार गर्ग, अभिषेक, गुरमीत, नरेश कुमार और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दुष्यंत चौधरी सहित 21 लोगों ने रक्तदान किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!