रक्तदान शिविर आयोजित 25 यूनिट रक्त एकत्रित

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकता है। यही कारण है कि हम रक्तदान को महादान मानते हैं। यह दूसरे की जिंदगी की बचाने के साथ-साथ खुद की सेहत को भी दुरुस्त रखता है। श्री यादव आज रेड क्रॉस भवन में एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल के 77वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर लगभग 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि दान करना हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है। युवा रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सामाजिक कर्तव्य निभाते रहे हैं। 

श्री यादव ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता। रक्त की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। ऐसे में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जब हमारे रक्त कोष में रक्त होगा तभी लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने से शरीर में उर्जा आती है। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते रहे हैं। यह एक बहुत ही अच्छी प्रथा है।

इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार व जिला रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!