चंडीगढ़, 24 नवम्बर- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को करवाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 नवम्बर, 2021 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों द्वारा पंजीकृत आवेदन के विवरणों में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जिला का नाम, आधार नम्बर एवं और लेवल 2 व 3 में विषय के चयन में 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर, 2021 तक ऑनलाइन सुधार/शुद्धि कर सकते हैं। इसके पश्चात ऑनलाईन आवेदन एवं शुद्धि की अनुमति नहीं होगी तथा इस सन्दर्भ में कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा की अपडेट के लिए बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित अवलोकन करते रहें ताकि उम्मीदवार किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से वंचित न रह जाएं। Post navigation आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘सजदा’ (संगीतमय प्रस्तुति) कार्यक्रम का आयोजन सात दिन, सवा सौ गांव और हजारों समस्याओं का समाधान