दिव्यांग होने के बाद माता – पिता परिजनों के अलावा समाज व  माननीय जजों व वकीलों के  सहयोग  वे कभी अपने लक्ष्य से पीछे नही रही । 
रहेजा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हे से मिलने की इच्छा जाहिर  की  ,दिव्यांग को समाज व समाज  रोजगार दिलाने में सहयोग करे 

हांसी ,23 नवम्बर । मनमोहन शर्मा

यदि हौशला बुलन्द हो तो  व्यक्ति  आसमान में छेद करने का साहस  की क्षमता रखता है ,ऐसा  हौशला  ही  हिसार न्यायालय कोर्ट  में एडवोकेट मात्र 2 फुट 9 ईच  लम्बी मीनू रहेजा भी है । 30 वर्षीय मीनू    ने अभी तक शादी  नही करवाई हैं । रहेजा अपने कद के हिसाब से देश की सबसे कम लम्बाई   की एडवोकेट है ।

इनका माना है कि  भारत देश आज बड़ी गभ्भीर परिस्थितियों से गुजरा है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्व का नेतृत्व ही देश को  उभार  नई कृतिभान स्थापित  करके नया भारत  निर्माण यज्ञ में सहयोग देना चाहिए  । 

 यह बात एडवोकेट मीनू रहेजा ने एक विशेष भेट में  मुझें  बताई । इस मौके पर नरेद्र गोयल , अनिल व पूनम शर्मा भी मौजूद थी ।

दिव्यांग  मीनू रहेजा  हिसार के डोगरा मौहल्ला में एक सामान्य परिवार में पैदा हुई I उनकी  शिक्षा  योग सिनियर स्कूल से दस जमा दो  से प्राप्त करने के बाद  स्नातक की शिक्षा एफसी महिला कालेज से ग्रहण के बाद ।

रहेजा के मन में आया कि वे  एडवोकेट बने  और बाद   जाट कालेज  लाँ में दाखिला लिया । मीनू ने जिन्दगी में पीछे मुड़कर नही देखा I अगली मंजिल  मास्टर  डिग्री चौधरी देवीलाल विश्व विधालय से प्राप्त करके पिछले   करीब 9 वर्षों से वे वकालत कर रही  । उन्होने कभी हार नही मानी । शुरू से समाजसेवा की प्ररेणा परिजनों से मिली  । एकला चलों के साथ निकाली थी । इस समय उनके कामों को देखकर एक बड़ी टीम बन गई । मीनू ने समाज व दिव्यांग  की भलाई करने के  लिए  स्वः माता के नाम पर  रहेगा कृष्णा  दिव्यांग  वेलफेयर सोसाइटी  के तहत एनजीओं चला रही है । करीब 50 से ज्यादा लोग जुड़े हुए  ।मीनू रहेजा   ने बताया कि मेरी रुचि पर्यावरण को बचाने के लिए  शहर में विभिन्न पार्को व अन्य कालोनी में पेड़ पौधे   लगाने का काम  करती हूँ । कोरोना महामारी के दौरान   लोग घरों में आराम कर रहे थे मैं अपने सहयोगियों के साथ पौधा रोपण  कार्य करके बड़ी खुशी मिली । अभी तक 200 पौधारोपण कर चुकी है । लोगों को बिमारियों से छुटकारा पाना हो तो पेड – पौधा जरुर लगाए ।  कोर्ट परिसर   में भी पौधा रोपण किया  ।

रहेजा ने  बताया कि संस्था द्वारा समय समप दिव्यांग बच्चों  को जरूरत का सामान  के साथ  सर्दियों में  कम्बल आदि वितरित करवाती है । इस कार्य में  पिता जी वर्फ आईस क्रीम फैक्टी  का आर्थिक सहयोग समय समय पर मिलता   है । 

मीनू रहेजा  दिव्यांग ने   एक विशेष भेट में इच्छा व्यक्त की वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  से मिलने की इच्छा जाहिर की । उन्होने कहां कि मैं उनकी बड़ी फेन हूँ  । मोदी  सरकार ने देश हित में काफी कार्य  किए है और किए गए कामों  से प्रभावित होकर मैं उनसे काफी प्रभावित हुई हूँ । 

उनका कहना  हैं कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  से काम करने की प्ररेणा  व सीखने  की कला कार्य से प्रभावित किया है । दिल से आवाज आई कि एक बार उनसे मिला  जाए ।

 अब देखते है कि कब मनोकामना पूरी होती है ।नरेद्र मोदी  सरकार ने इस बार  पदश्री अवार्ड   में राजनीति से उपर उठकर  आम आदमी को  चूना है । अच्छा लगा । इसके अलावा नौकरी देने में सिफारिश  को बन्द करके मेरिट से युवकों व युवतियों को लगाया है ।

इसके अलावा  कई पुराने कानूनों को हटाया गया  । मुस्लीम महिलाओ के लिए तीन तलाक   बिल  आने के बाद  काफी राहत महसूस की जा रही ।

जब वे कोर्ट में प्रैक्टिस के लिए आई तो  माननीय जजों व वकीलों ने मॉडल मोरल सहायता से पीछे नही रहे

दिव्यांग एडवोकेट मीनू रहेजा   ने लोगों से अपील की वे दिव्यांग  की परिवार के साथ समाज व सरकार  को मदद करने में आगे आना चाहिए ताकि वे  अपने को अकेला महसूस न करें  ।  प्रशासन को दिव्यांग के चेयर ,अपंग का मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र बनाए को उन्हे दूर न जाना पड़े गावों व  वार्डो में कैम्प लगाए जाए  । नौकरी देने में दिव्यांगों को प्राथमिता दे ताकि उनका हौशला ओर   बड़े ।  समाज को चाहिए कि उनमें हीन भावना  ने आए उन्हे   प्रोत्साहित करें ।भगवान ने  उन्हे दिव्यांग  तो बना दिया मगर  जीवन में आगे बढ़ने  के लिए सर्धष  करे ,घर पर न बैठे  ।अपने पैरों पर खड़े हो  ,देश व समाज की सेवा करें ।