दिल्ली वालों ने गजेंद्र के गीतों पे लगाए ठुमके…….दर्शक हुए दीवाने,कहा एक बार और दिल्ली/हरियाणा 18 नवम्बर – दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में हरियाणा दिवस मनाया गया जहां पर गजेंद्र फोगाट ने अपने गीतों से हजारों लोगों को झूमने पर विवश कर दिया ।इस मौके पर प्रदेश के अन्य कलाकार दलों ने भी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के शुरुआत में गजेंद्र फौगाट जैसे ही मंच पे आये लोगों ने सीटियां व तालियां बजाके उनका स्वागत किया । फौगाट ने दिल्ली – हरियाणा में चल रहे प्रदूषण के कारण होने वाली स्कूलों की छुट्टियों को लेकर व्यंग करते हुए कहा थ्री व्हीलर पास से गुजरते हुए छोटे बच्चे बोले देखो हमारी छुट्टियां जा रही है ।इस पर सारा सदन हंसने पर विवश हो गया । फोगाट ने इसके पश्चात शेर सुनाते हुए कहा कि तुम्हारे शहरों में तो “बुखार,जुखाम,बलगम का मौसम है – मेरे गांव चलो वहां मूली शलगम का मौसम है” ! गजेंद्र फौगाट ने सेक्टर आली कोठी गीत शुरू किया तो महिलाएं नाचने लगी उन्हें देख फौगाट ने “मेरा दामण सिमा दे,सासू बोली बहुअड़ तै,मैं ऐसी ल्याई चुंदड़ी,मैं तेरी नचाई,बता मेरे यार सुदामा रै,यो म्हारा हरियाणा गीत सुनाए । कार्यक्रम में मुख्यमंन्त्री ने हरियाणवी गीतों का आनंद उठाया । कार्यक्रम के बाद दर्शकों ने फौगाट को घेर लिया व सेल्फी ली । पुलिस के जवानों व विदेशी दर्शकों ने भी फौगाट संग सेल्फी ली । गजेंद्र फौगाट ने बताया कि वे पिछले 21 साल से ट्रेड फेयर में आ रहे हैं और हर बार उन्हें ऐसे ही प्यार मिलता है । लंदन में दोबारा होगा शोगजेंद्र का अगला दौरा दिसम्बर माह में लंदन में होगा जहां रहने वाले पंजाब,दिल्ली व हरियाणा के लोगों ने उन्हें शो के लिए बुलाया है । Post navigation कवलजीत सिंह खुराना के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ‘तीनों कृषि कानून लेंगे वापस’, राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐलान