ऐलनाबाद, 26 अक्तूबर: अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के हरियाणा के महामंत्री किस्मत कौशिक ने ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला को खुला समर्थन देने की घोषणा की है। कौशिक ने बताया कि गीतिका शर्मा ब्राह्मण समाज की एक होनहार बेटी थी और ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार गोविंद कांडा के भाई गोपाल कांडा जो वर्तमान में सिरसा से विधायक हैं, ने गीतिका शर्मा का शोषण किया और उसको आत्महत्या करने पर मजबूर किया था। गोपाल कांडा पूरे ब्राह्मण समाज का गुनहगार है इसलिए वो ऐलनाबाद के सभी ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील करते हैं कि इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला को अपना एक-एक वोट देकर भारी मतों से जीत दिलवाएं ताकि गीतिका शर्मा को न्याय मिले। नहरा, सिवाच व दांगी खाप ने दिया अभय चौटाला को खुला समर्थनइधर, नहरा, सिवाच व दांगी खाप ने मंगलवार को महम में संयुक्त प्रेस कांफ्रेस कर ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौैटाला को अपना समर्थन दिया। नहरा खाप पंचायत के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सन्दीप नहरा, सिवाच खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण बडाली व दांगी खाप से जितेंद्र दांगी ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में किसान बनाम बीजेपी को देखकर वोट करें। जिस भी राजनेता ने किसानों की बात की उसी को वोट दें और बीजेपी-जेजेपी का विरोध करें। यह चुनाव किसान बनाम पूंजीपति के बीच है। इतना ही नहीं किसान पिछले 11 महीने से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। सिवाच खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण बडाली ने कहा किसान आंदोलन से शुरू होकर जन आंदोलन बना फिर जन क्रांति में तब्दील हुआ लेकिन अब ये आंदोलन ‘‘रोटी बचाओ रोटी खाओ’’ आंदोलन बन चुका है। सन्दीप नहरा ने कहा कि ऐलनाबाद चुनाव किसान के लिए जरूरी है क्योंकि 11 महीने से किसान देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जितेंद्र दांगी ने कहा कि किसान जीतेगा तो देश जीतेगा और ऐलनाबाद उपचुनाव किसान आंदोलन को मजबूती देगा। उन्होंने ऐलनाबाद की जनता से अपील कर कहा कि किसान हित की बात करने वाले नुमाइंदे को विधानसभा में भेजें। ‘अखिल भारतीय सर्व जाति झाझडिय़ा खाप’ आई अभय सिंह चौटाला के समर्थन मेंअखिल भारतीय सर्व जाति झाझडिय़ा खाप ने ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की है। ‘अखिल भारतीय सर्व जाति झाझडिय़ा खाप’ के प्रधान राय सिंह झाझडिय़ा ने ऐलनाबाद हलके का दौरा किया और झाझडिय़ा समाज के लोगों से मिल इनेलो उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने बताया कि झाझडिय़ा खाप में सभी जातियों के लोग आते हैं और सभी किसी न किसी रूप में किसानों से जुड़े लोग हैं। भाजपा सरकार में जिस तरह से किसानों की दुर्गति हो रही है उस से पूरा झाझडिय़ा समाज दुखी और चिंतित है। अभय चौटाला के किसानों के प्रति त्याग और समर्पण देख कर उन्होंने फैसला किया है कि अबकी बार इनेलो को वोट देकर किसानों के आंदोलन को मजबूती देंगे। Post navigation गोबिंद कांडा को दुष्यंत चौटाला समझकर विधानसभा भेजें, ऐलनाबाद के विकास की जिम्मेदारी मेरी – डिप्टी सीएम ऐलनाबाद की जनता ने चौटाला को जीत का दिया भरोसा