राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज पवित्र नगरी अमृतसर में

चण्डीगढ़ 15 सितम्बर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज पवित्र नगरी अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर (दरबार साहिब) में मत्था टेकने के बाद जलियांवाला बाग में शहिदों को नमन किया और वाघा बोर्डर का दौरा कर सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पवित्र नगरी अमृतसर में पहुंचकर वे धन्य हो गये हैं और स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं। इस अवसर पर लेडी गवर्नर श्रीमती वसंता भी साथ रही।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि सिख धर्म का क्षेत्रवाद, जाति-पाति व साम्प्रदायिक भेदभाव को मिटाने और समाज को एक-सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि सभी सिख गुरुओं ने प्यार-प्रेम, समता और भाईचारे का संदेश दिया है। श्री गुरु नानक देव जी ने अनमोल वचनों में प्रत्येक मनुष्य को ज्ञान, शांति, आध्यात्मिकता,  सद्गुण, समानता, अच्छाई और प्रेम तथा सफलता की सीख दी है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!