कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 5 अक्टूबर को करेंगे पंचकूला में प्रदेश स्तरीय रैली, गुर्जर

चंडीगढ़, 9 सितंबर, भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर आज प्रदेश के तमाम जिलों में बढ़ती महंगाई में मूल्यवृद्धि को लेकर प्रदेश भर के तमाम जिलों में जिला स्तर पर जोरदार धरने में प्रदर्शन किए गए भारतीय मजदूर संघ हरियाणा से संबंधित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व श्रमिकों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के कर्मचारी व श्रमिक विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश के तमाम उपायुक्तों के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को महंगाई पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौंपे गए.

हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रिश्चियन और गुर्जर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के अगले चरण में 5 अक्टूबर को पंचकूला में प्रदेश स्तरीय आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी उन्होंने बताया कि गत माह 26 अगस्त को मुख्यमंत्री आना के साथ बातचीत हुई उनमें कुछ मांगों पर सहमति जताई गई थी लेकिन उनका आज तक पत्रक जारी नहीं किया गया जिस कारण प्रदेश भर के कर्मचारियों में श्रमिकों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश उत्पन्न है सत्य मजदूर संघ के प्रांत अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने विगत में भी 44 श्रम कानूनों को हटाकर चार श्रम कानून ही बनाए गए थे जिसको लेकर भी देशभर में प्रदेशों में भारी रोष है उन्होंने मांगू बारी बताया कि मिड डे मील कुक आशा वर्कर स्वास्थ्य कर्मचारी विद्युत कर्मचारी ग्रामीण सफाई कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा की गारंटी दी जाए सरकार की ओर से हरियाणा कौशल रोजगार निगम जो बनाया गया है उसका बीएमएस स्वागत करता है और यह भी चेतावनी देता है की वर्षों से कर किसी भी कर्मचारी को अटारी नहीं दिया जाएगा एवं अन्य मांगों जिसमें वर्षों से कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियमित किया जाए उन्हें विभागीय पैरोल पर रखा जाए पीएफ ईएसआई का लाभ दिया जाए विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर रिक्त पड़े पदों पर नियमित किया जाए

error: Content is protected !!