निंदाना गांव में हुए सम्मान समारोह में कुंडू बोले दीपक ने गांव का नाम रोशन किया है उसे आगे बढ़ाना हम सबका फर्जगांव की ही प्रतिभाशाली बॉक्सिंग खिलाड़ी तन्नू को भी आशीर्वाद देते हुए कुंडू ने दी 21 हजार की प्रोत्साहन राशि महम, 7 सितंबर : विधायक बलराज कुंडू ने रूस में हुई वर्ल्ड जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता गांव निंदाना वासी पहलवान दीपक नेहरा को अपनी ओर से 1 लाख 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है। इसके अलावा गांव की ही रहने वाली महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी तमन्ना उर्फ तन्नू पुत्री अमरजीत उर्फ गोधू को भी विधायक ने अपनी तरफ से 21 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी। इससे पूर्व समारोह में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया जिस पर बलराज कुंडू ने कहा कि मालाओं से स्वागत हमारे होनहार खिलाड़ी दीपक एवं उनके माता-पिता व कोच का बनता है जिनकी लगन और अपनी मेहनत की बदौलत दीपक ने आज महम हल्के के गांव निंदाना का नाम पूरे विश्व भर में चमकाया है। कुंडू ने कहा कि वे दीपक को ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतते हुए देखना चाहते हैं और इसके लिये उसे हर तरह का सहयोग देने को तैयार हैं। कुंडू बोले तुम सिर्फ अपनी तैयारी पर फोकस करो और बाकी सारी चीजों की चिंता छोड़ दो। बता दें कि दीपक के पिता सुरेंद्र खेती करते हैं और उन्होंने दीपक की रुचि को देखते हुए मात्र 6 साल की उम्र में ही उसे अखाड़े में भेजना शुरू कर दिया था और फिलहाल दीपक हिसार के मिर्चपुर स्थित शहीद भगत सिंह अकेडमी संचालक एवं कोच अजय व जयभगवान लाठर की देखरेख में कुश्ती के दांव-पेंच सीख रहे हैं। सम्मान समारोह के दौरान सैंकड़ों की संख्या में मौजिज ग्रामीण भी उपस्थित थे। Post navigation रोहतक हत्याकांड : जानिए कैसे की मां बाप नानी और बहन की हत्या वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी का दावा हुआ फेल – दीपेंद्र हुड्डा