पटोदी – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज अन्नपूर्णा उत्सव हरियाणा के सभी जिलों ,उपमंडल स्तर पर सहित हरियाणा के 9970 राशन वितरण केन्द्रो पर मनाया मनाया गया । उत्सव मे सरकारी अधिकारियों के अलावा पचास हजार से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ तथा दस हजार राशन डिपो के डिपो धारकों ने भाग लिया।

मुख्य कार्यक्रम पंचकुला पी डबलु डी रेस्ट हाऊस में आयोजित हुआ जिसमें VC के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के रक्षा मंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह ने 9970 राशन वितरण केन्द्र के माध्यम से 20 लाख परिवार के मुखियाओं को सम्बोधित किया तथा हरियाणा के मुख्यमन्त्री श्र मनोहर लाल की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की सराहना कीऔर हरियाणा के एक करोड 22 लाख लाभार्थियों को पाच किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमाह मुफ्त राशन वितरण किया।

इससे पूर्व हरियाणा के मुख्यमन्त्री माननीय श्री मनोहर लाल जी एवं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री दुष्यंत चौटाला ने भी संबोधित किया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम पंचकुला मे भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री विनोद तावडे जी एवं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आदरणीय श्री ओमप्रकाश धनखड जी ने भाग लिया।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी तथा निदेशक एवं सचिव श्री चन्द्रशेखर खरे भी पंचकूला कार्यक्रम से लाईव रहे।

पटोदी उपमंडल में पटोदी के माननीय विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता संयोजक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने भाग लिया एवं दो सो परिवारों को मुफ्त राशन वितरण किया।

जरावता ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30000 परिवार हैं जिनके एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 80 राशन वितरण केन्द्र के माध्यम से मुफ्त अन्न वितरण किया जा रहा है।

error: Content is protected !!