सी0आई0ए0 पलवल ने एक्सिस बैक में 95 लाख रूप्ये की दिनदहाडे डाका डालने के मामले में संलिप्त बडे अंतर्राजीय गिरोह के पाॅंच आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हथियारों सहित किया गिरफ्तार। निकुंज गर्ग पलवल – श्री दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक, पलवल द्वारा जिला पलवल में एक्सिस बैंक में हुई 95 लाख रूप्ये की डकैती के मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतू अपराध जाॅंच शाखा सहित सभी थाना प्रभारी व साईबर सैल को प्रभावी दिषा-निर्देष जारी किये हुये हैं। जो उक्त मामलें में सी.आई.ए. पलवल, साईबर सैल व थाना शहर पलवल की टीम पूरी लगन से जुटी हुई थी और संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी तथा सम्बंधित जगहों पर सी.सी.टी.वी. रिकाॅर्ड खंगाल कर आरोपियों का सुराग लगाने का भरसक प्रयास किया ही जा रहा था कि इस कडी में प्रभारी सी.आई.ए. पलवल निरीक्षक अशोक कुमार को दिनांक 30.07.21 को एक सूचना मिली कि चार पांच नौजवान लडके एक काले रंग की स्कोडा कार में जिसकी नम्बर प्लेट पर मिटटी लगाकर नम्बर को ढका हुआ है। जो हथीयारों से लैस हैं। जिस सूचना पर ASI नरेन्द्र सिंह व HC सुबेसिह, सी.आई.ए. पलवल की दो टीमों का गठन किया गया। उपरोक्त टीम मिली सूचना के आधार पर गाडी की तलाष करते हुए पियूष ग्रुप सोसाईटी, पलवल में पहुंची । जहाॅं पर बने कुछ निर्माणाधीन मकानों की तरफ जाने पर एक अधूरे निर्माणाधीन मकान के आगे काले रंग की कार खड़ी हुई दिखाई दी। दोनों टीमों द्वारा वहां बैठे 5 युवकों को डकैती की योजना की तैयारी के सम्बंध में वार्तालाप करते हुए घेराबंदी कर धर दबोचा। जिस सम्बंध में मुकदमा नं. 471 दिनांक 30.07.21 धारा 399, 402 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम, थाना शहर पलवल में दर्ज रजिस्टर किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का विवरण व उनसे बरामदगीः- सुरज कुमार सिंह उर्फ सन्नी पुत्र सुशील कुमार सिंह निवासी अदलवाडी, हाजिपुर, थाना टाउन नगर हाजिपुर जिला वैशाली, बिहार -एक देशी पिस्टल मय लोडिड दो जिन्दा रोन्दमनीष उर्फ ननकी पुत्र जितेन्द्र सिंह गांव पानापुर, वार्ड नं0 15,थाना बिद्वोपुर जिला वैशाली, बिहार- एक देशी कटटा मय लोडिड एक जिन्दा रोन्दमहेश कुमार उर्फ रोनक पुत्र सुनिल कुमार उर्फ गणेष निवासी वलवा कुवारी, वार्ड नं0 3, हाजिपुर, थाना सदर हाजिपुर, जिला वैशाली, बिहार-एक तलवार बरामदसोरभ कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी अकसार गंज, वार्ड नं० 2. हाजिपुर, थाना सदर हाजिपुर, जिला वैशाली, बिहार हाल किरायेदार सैक्टर 78, सिक्का कारकी ग्रीन नम्बर 1302 ए टावर नम्बर 30, नोयडा, उत्तर प्रदेश-एक देशी कटटा मय लोडिड एक जिन्दा रोन्द तथा एक अन्य जिन्दा रौंद बरामदइन्द्रजीत उर्फ कुन्दन पुत्र तालेश्वर सिंह निवासी देगरी थाना देगरी, जिला वैशाली, बिहार- एक अदद तलवार बरामद पूछताछ के दौरान हुआ खुलासाः- आरोपियों ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होनें भारत के विभिन्न राज्यों में लूट, डकैती, हत्या आदि संगीन अपराधों की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है और उनके खिलाफ अपराधिक मामलें दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान ही आरोपियों ने बताया कि दिनांक 14.07.21 को दिन के समय ऐक्सिस बैंक, सेक्टर 2, पलवल ब्रांच में हथियारों के बल पर डाका डालते हुये 95 लाख रूप्ये की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक ऐक्सिस बैंक कुनाल सूरी पुत्र श्री गुरनाम दास सुरी नि0 208 विभव हाईटस निर्भया नगर, आगरा की षिकायत पर अभियोग सं. 434 दिनांक 14.07.21 धारा 395, 397 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम, थाना शहर पलवल में दर्ज रजिस्टर किया गया है। अपराधियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। Post navigation पत्नी ने पति और उसके दोस्तों पर लगाया बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप, जानिए पूरा मामला हरियाणा पुलिस पलवल को मिली बड़ी सफलता,*