– गेहूं खरीद के 43 हजार करोड़ रुपये हरियाणा-पंजाब के किसानों के सीधे खाते में गये – दुष्यंत चौटाला – इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर खरीद पर किसानों को 25 प्रतिशत सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार – उपमुख्यमंत्री सिरसा/चंडीगढ़, 21 जून। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार कृषि के क्षेत्र को मजबूत व आधुनिक बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले डेढ़ साल में किसानों के हित में लगातार ऐतिहासिक कदम उठाए हैं और किसान सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठाए। वे सोमवार को सिरसा में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की 18 फीट की विशाल प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत पत्रकारों से रूबरू थे। इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने कहा कि गठबंधन सरकार ने 600 दिन पूरे होने पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर खरीद पर किसानों को 25 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है ताकि किसान डीजल छोड़कर ई-ट्रैक्टर के उपयोग करने की ओर बढ़े। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार का यही लक्ष्य है कि कृषि क्षेत्र को बेहतर और आधुनिक बनाया जाए ताकि उसका किसानों को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार बाजरा की फसल छोड़कर दलहन की खेती करने वाले किसान को चार हजार रुपये अतिरिक्त सहायता दे रही है। इसी तरह सरकार धान की खेती बदलने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि पहले से दे रही है, जिसके कारण करीब एक लाख एकड़ में किसानों ने धान की खेती कम की और फायदा मिला। किसान आंदोलन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने किसानों की मांग दोहराते हुए कहा कि क्या पिछले एक साल में एक भी मंडी बंद हुई है? उन्होंने कहा कि किसानों की दूसरी मांग एमएसपी उन्हें मिले, यह थी। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने करीब 16 हजार करोड़ रुपये और करीब 27 हजार करोड़ रुपये पंजाब सरकार ने किसानों के खाते में डालने का काम किया है, क्या इससे किसान बर्बाद हुए ? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों का तीसरा विषय जमीन कब्जाने को लेकर था। उन्होंने कहा कि किसान लंबे अरसे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करता आ रहा है, इतने समय में क्या किसी किसान की जमीन पर कब्जा हुआ ? डिप्टी सीएम ने कहा कि केवल किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन किसानों के हाथ में नहीं रहा बल्कि राजनीति से प्रेरित हो गया है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि सिरसा में किसानों के मसीहा चौधरी देवीलाल जी की मूर्ति का अनावरण और हिसार में मेरी नानी जी के निधन पर शोक जताने के लिए पहुंचने पर विरोध करने वाले किसान नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल जी किसानों के लिए एक ऐसी संस्थान रहे हैं, जिन्होंने किसानों का भला किया। उपमुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दी शुभकामनाएं डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों को सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज योग को पूरे विश्व में त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में योग से मरीजों व ठीक हो चुके लोगों को निरंतर ताकत मिली है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि योग भारत की प्राचीन पद्धति है और योग को पूरे विश्व ने अपनाया है और इसका महत्व भी समझा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने योग को अपना कर न केवल बचाव किया है बल्कि इससे अपने आप को स्वस्थ भी किया है। चौ. देवीलाल जी की 18 फीट की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की 18 फीट की विशाल प्रतिमा का अनावरण और कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज के ही दिन 44 साल पहले जननायक चौ. देवीलाल जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल जी अपने आप में एक संस्थान थे, जिनका पूरा जीवन लोगों की भलाई के लिए समर्पित रहा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल की यह प्रतिमा उनके कई दशकों तक के बेहतरीन राजनीतिक जीवन के सफर को दर्शाने का काम करेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का समान रूप से विकास करने पर सरकार का जोर – डिप्टी सीएम उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का समान रूप से विकास करने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर के आधा हिस्सा को अमरूत योजना व शेष शहर का इंडिपेंडेंटली स्टेट फंडिड प्रोग्राम से विकास करवाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने प्रतिमा के अनावरण उपरांत लोक निर्माण विभाग संबंधी सडक़ सुदृढ कार्य की 4867.36 लाख रुपये राशि की विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इन सड़कों के सुदृढीकरण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर के तीन स्कूल व एक थाना के भवन को रिमॉडल करके पीपीपी मॉडल के रूप में तैयार करने के लिए प्लान बनाया गया है। इससे पार्किंग-कम-कमर्शियल स्पेस तैयार होगा। इसी प्रकार शहर के छोटे बड़े 52 पार्कों का गुरूग्राम की तर्ज पर व्यवस्था सुधार के साथ-साथ सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार आने वाले दिनों में शहर में स्ट्रीट लाइट के लिए स्काडा बेस्ड कप्यूटराइज लाइटिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा जिसके लाइट की वेस्टेज नहीं होगी और रखरखाव भी बेहतर ढंग से किया जा सकेगा और इस व्यवस्था में बिजली संबंधी समस्या की 24 घंटे में रिपोर्टिंग का भी प्रावधान है। Post navigation हुड्डा ने जूनियर सिस्टम असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती रद्द करने के फैसले पर जताया असंतोष हरियाणावासियों के लिए कोरोना महामारी संक्रमण को कम करने के लिए आज का दिन ऐतिहासिक- स्वास्थ्य मंत्री