हुडा सेक्टरों का पेयजल सेक्टरों से बाहर जाने पर संबंधित अधिकारी व पानी चोरी करने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज भिवानी/धामु शहर के रिहायशी क्षेत्र हुडा सेक्टर 13 और 23 का पेयजल को यदि कोई चोरी करता पाया जाता है तो चोरी करने वाले के साथ-साथ संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा। हुडा व नगर परिषद के अधिकारी या तो सेक्टरों की समस्याओं को दूर करने के प्रति गंभीर हो जाएं या फिर मुकदमा भुगतने के लिए तैयार रहें। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने ये सख्त निर्देश कैंप कार्यालय स्थित सेक्टर-13 से दॉ भिवानी अर्बन एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सेक्टर 13 और 23 की समस्याएं रखने के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसोसिएशन के प्रधान एवं पार्षद हर्षदीप डुडेजा ने उपायुक्त आर्य को बताया कि दोनों रिहायशी सेक्टरों की बुरी दशा बनी हुई है। सीवरेज ठप पड़ें और सडक़ें जर्जर हैं। महज दो साल पहले बनी सडक़ें जर्जर बन गई हैं, जिससे साफ जाहिर है कि सडक़ें बनाने में गुणवत्ता पूर्वक सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर का डिस्पोजल ठप है और सीवर लाईन गाद से भरी हैं, जिनकी सफाई न होने से पानी की निकासी नहीं हो रही है, बरसात के दिनों में सीवरेज ओवरफ्लो होते हैं। यहां तक कि घरों के अंदर भी सीवरे बैक मारते हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टरों में पेयजल आपूर्ति करने का कोई समय निर्धारित नहीं है। कई बार तो रात के समय पानी छोड़ा जाता है, जबकि उस समय लोग सो रहे होते हैं। उन्होंने बताया कि पार्कों की चार-दिवारी टूटी हुई हैं, जिससे आवारा पशु पार्कों में घूमते रहते हैं। इसी प्रकार से शहीद भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन को जाने वाली सडक़ की हालत खस्ता बनी है, जिससे यहां से लोगों का गुजरना दूभर बना है और हर रोज हादसे होते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि हुडा कार्यालय में कार्यकारी अभियंता और एसडीओ न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसोसिएशन द्वारा समस्याएं बताए जाने पर उपायुक्त आर्य ने हुडा और नगर परिषद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे उनके अधीन आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सेक्टरों के हिस्से आने वाला पेयजल चोरी के जरिये हुडा से बाहर डेयरी या अन्य जगहों पर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने हुडा अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सेक्टरों का दौरा करने व नाजायज पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। आर्य ने सेक्टरवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी किए कि हुडा के कार्यकारी अभियंता सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को भिवानी में मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार से एसडीएओ बुधवार व शुक्रवार को भिवानी में रहेंगे। कार्यकारी अभियंता व एसडीओ दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे, उसके बाद रिहायशी व औद्योगिक सभी सेक्टरों में मौके पर जाएंगे और शाम को उपायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। Post navigation भगवान रूद्र की पूजा हमें शक्ति प्रदान करती है: कृष्णानंद महाराज प्रोफेसर पवन शर्मा ने शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव के पद का कार्यभार सम्भाला