आपदा को अवसर मानने वाले जमाखोरों, मुनाफाखोरों के खिलाफ सत्ता बल का प्रयोग करना चाहिए : विद्रोही

राहुल गांधी की हां में हां मिलाते हुए मोहन भागवत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर सरकार की लापरवाही का दुष्परिणाम है1 कुछ ज्यादा न कहते हुए भी मोहन भागवत ने भी अप्रत्यक्ष रूप से कोरोनावायरस संक्रमण के लिए मोदी जी की सत्ता अहंकारी, आत्ममुग्धता वाले लापरवाही रवैए को ही जिम्मेदार ठहराया है1 

रेवाड़ी, 16 मई 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने सत्ता मद में चूर संघीयों से आग्रह किया कि वे इंसान बनकर इंसानियत की सेवा में विश्वास करें या ना करें यह उनकी मर्जी1 पर इस कोरोना संकट में इंसान बनकर इंसानियत की सेवा करने वाले लोगों को सत्ताबल, पुलिस ताकत से डराने, धमकाने का कुप्रयास करके मानवता को भी शर्मसार ने करें1         

विद्रोही ने कहा में दूसरी कोरोना लहर जिस तरह भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कहर बरसा रही है1और चंद महीनों बाद तीसरी कोरोना लहर दस्तक दे रही है उस अनुपात में तो मोदी-भाजपा सरकार के पास न तो पर्याप्त तैयारी है और न ही पर्याप्त आधारभूत चिकित्सा ढांचा1 ऐसी स्थिति में कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के नेता, कार्यकर्ता व सामाजिक-धार्मिक संगठन अपनी तरफ से पहल करके कोरोना पीडि़तों की जो भी मदद कर रहे हैं सरकार उस मदद में रोड़ा अटकाने से बाज आए1 विद्रोही ने कहा कि कोरोना सहायता में लगे नेताओं, कार्यकर्ताओं को सत्ता दुरुपयोग से मोदी सरकार को डराने धमकाने की बजाय सत्ता की ताकत कोरोना से लोगों को बचाने व कोरोना आपदा को लूट का अवसर मानने वाले जमाखोरों, मुनाफाखोरों के खिलाफ सत्ता बल का प्रयोग करना चाहिए1 विपक्ष के सुझाव मांगों को मजाक बनाकर दरकिनार करने की बजाय उन पर गंभीरता से विचार करने बजाएं सरकार को ईमानदारी से करेक्टिव मेजर उठाने की जरूरत है1 तभी वह कोरोना से प्रभावी ढंग से लडक़र जीत पाएगी1                           

विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राहुल गांधी द्वारा कोरोना की दूसरी लहर को सरकार की लापरवाही का परिणाम बताने पर उनके प्रति दुष्प्रचार अभियान चलाने वाले मोदी-भाजपा सरकार के मंत्री, संत्री, भाजपा, संघी नेताओं को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद अपना गंभीरता से न केवल आतम विश्लेषण करना चाहिए1 अपितु राहुल गांधी के प्रति किए दुष्प्रचार पर उनसे सार्वजनिक माफी भी मांगनी चाहिए1 राहुल गांधी की हां में हां मिलाते हुए मोहन भागवत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर सरकार की लापरवाही का दुष्परिणाम है1 कुछ ज्यादा न कहते हुए भी मोहन भागवत ने भी अप्रत्यक्ष रूप से कोरोनावायरस संक्रमण के लिए मोदी जी की सत्ता अहंकारी, आत्ममुग्धता वाले लापरवाही रवैए को ही जिम्मेदार ठहराया है1            

विद्रोही ने कहा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भी भारत के दरवाजे पर दस्तक देने वाली है1ऐसी स्थिति मोदी जी को अपना सत्ता अहंकारी, आत्ममुग्धता का रवैया छोडक़र कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को विश्वास में लेकर कोरोना बचाव के लिए काम नहीं किया तो देश के आमजनों की आगे और भी दुर्गति होनी तय है1 

You May Have Missed

error: Content is protected !!