भिवानी/मुकेया वत्स  

हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कोरोना के मध्यनजर आगामी सप्ताहों में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा जिन मामलों में तत्काल, त्वरित आपात सुनवाई की आवश्यकता है तो उसे ऑनलाईन सुना जाएगा। हरियाणा राज्य महिला आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मामलों और शिकायतों को सटीकता, तत्परता व प्राथमिकता से नियमबद्ध रूप से काम चल रहा है और संबंधित जिलों में कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जा रहा है। जिन मामलों में तत्काल, त्वरित आपात सुनवाई की आवश्यकता है तो उसे वीसी, जूम, गूगल प्ले और ऑनलाईन मैकेनिज्म के माध्यम से सुना जाएगा।

इसके अतिरिक्त कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मध्यनजर आगामी सप्ताहों में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों को स्थगित कर दिया गया है। सामान्य जनता, पीडि़त  व्यक्ति एवं प्रतिवादी पक्ष से अपील है कि जब तक अत्यंत आवश्यक ना हो, महिला आयोग के दफ्तर या परिसर में न आए। आयोग शिकायतों का निपटान करने में पूरी तरह से कार्यात्मक/प्रतिबद्ध है। महिला आयोग से ईमेल के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

error: Content is protected !!