सिंघु बॉर्डर पर किसान बना रहे पक्के मकान, पुलिस ने दर्ज की FIR

 किसानों ने हाईवे पर ही पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए है जिससे हाईवे को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

सोनीपत. सिंघु  बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने बोरवेल करने के साथ ही हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू किए तो उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू करने व सडक़ को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कराया है तो नगर पालिका सचिव ने बिना अनुमति पब्लिक प्रॉपर्टी पर बोरवेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने फिलहाल निर्माण व बोरवेल का काम रुकवा रखा है.

पक्के मकान बनाना शुरू

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि कुंडली गांव पास स्थित एक कार कंपनी के सामने हाईवे पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया है. उन्होंने ईंटों से हाईवे पर ही पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए है. इसके लिए हाईवे को भी नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने अवैध कब्जा करने के फोटो भी पुलिस टीम को उपलब्ध कराए हैं. जिस पर कुंडली थाना पुलिस ने आनंद सिंह के बयान पर भादसं की धारा 283, 431 और 8बी नेशनल हाईवे एक्ट-1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

खाली जमीन पर लगा दिया बोरवेल

वहीं कुंडली नगर पालिका सचिव पवन कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी है कि हाईवे के पास केएफसी के सामने खाली जमीन पर किसानों ने बोरवेल खड़ा कर दिया है. इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है. उन्होंने पंजाब के किसान कर्म सिंह समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका अभियंता कुंडली ने किसानों के पास जाकर उन्हें बोरवेल करने से मना किया था, उसके बावजूद बोरवेल किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने पवन के बयान पर कर्म सिंह व अन्य पर भादसं की धारा 188 के साथ ही 8बी नेशनल हाईवे एक्ट-1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.

You May Have Missed

error: Content is protected !!