रोहतक, 22 फरवरी : विधायक बलराज कुंडू बतौर मुख्यातिथि आज एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के माध्यम से जिला कबड्डी महासंघ द्वारा गांव सिंहपुरा खुर्द में करवाई जा रही जिला स्तरीय प्रतियोगिता ( जूनियर बॉयज एन्ड गर्ल्ज तथा सीनियर बॉयज ) में पहुंचे। खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का महत्व बताया और कहा कि हमारे बेटे-बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं नहीं।
अपनी प्रतिभा के दम पर हमारे बच्चे आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता, गांव एवं हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं और मैं हर समय हमारे होनहार खिलाड़ियों के साथ हूँ। इस मौके पर आयोजकों की तरफ से पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर विधायक श्री कुंडू का स्वागत किया गया ।