चोरी के मामलें में एक महिला गिरफ्तार रमेश गोयत पंचकूला। हरियाणा डेयरी के सेल सैंटर से घी के टीन चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 08 फरवरी को हरियाणा डेयरी के सेल डिपु सें घी के टीन चोरी करनें वाली महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सपना वासी मौली जागरा पंचकूला के रूप में हुई। भोपाल सिंह (क्लर्क) हरियाणा डेयरी विकास सैक्टर 02 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि विभाग के कार्यालय में सेल डिपु से ताला तोडकर 5 घी के टीन व अन्य सामान चोरी कर ले गया। हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंग लिमिटेड सें 5 घी के टीन व अन्य सामान चोरी होनें के मामलें में पुलिस चौकी सैक्टर 02 पचंकूला में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने घी के टीन व अन्य सामान चोरी करनें के मामलें में केस दर्ज आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। Post navigation केंद्र सरकार ने दिल्ली बॉर्डर नही बल्कि लोकतंत्र के सीने में ठोकी कीलें: सुनील जाखड़ हरियाणा सरकार की बड़ी चूक से 134ए के लाखो बच्चो का भविष्य ख़राब