बरवाला:कपिल महता

बरवाला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा कल 13 फरवरी को बरवाला शहर के भगत सिंह चौक में स्थित एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगी ।

कल होने वाले इस किसान सम्मेलन को लेकर कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गंगवा ने बताया कि वह इस किसान सम्मेलन को लेकर के बरवाला शहर की बसाऊ मार्किट, बाल्मीकि बस्ती, तलवंडी राणा, खेडी बर्की, बुगाना, जुगलान, सुलखनी, राजली, जेवरा, ढाणी खान बहादुर, ढाणी गारन, देवीगढ़ पूनिया सहित अनेक गांवो का डोर टू डोर दौरा कर अनेक लोगों को कल होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर निमन्त्रण दिया हैं।

कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गंगवा ने बताया कि आज भारत देश का हर नागरिक वर्तमान की भाजपा सरकार से इतना दुखी हैं । यह सरकार जनविरोधी एवं किसान विरोधी सरकार हैं। इस किसान विरोधी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश का किसान अन्नदाता दिल्ली की सीमाओं पर बैठने को मजबूर है।किसान पिछले 76 दिनों से दिल्ली की सीमा पर अपनी मांगों को लेकर के डटे हुए हैं। लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। आज पूरा देश व प्रदेश की जनता किसानों के साथ में खड़ी है। और उनके समर्थन में प्रदेश के खाप पंचायत सहित अन्य तरीकों से किसान आंदोलन में सहयोग कर रही हैं। इसी कड़ी को लेकर के कल कांग्रेस पार्टी की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में कल किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसको हमारी प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा जी इस किसान सम्मेलन को लेकर शिरकत करेंगी व इस सम्मेलन में आये सभी लोगों को सम्बोधित करेंगी।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सरपंच काशीराम पूर्व सरपंच ईश्वर होशियार सिंह सिवाच कृष्ण मांझू, बलवंत फौजी, धर्मपाल, प्रमोद सिवाच, बशीर खान रामगोपाल यादव, सुंदर नंबरदार, ज्ञानीराम सरसौद, विजयमान बुगाना आदि अनेक लोग उपस्थित थे।