अनशन को तुड़वाने पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट द्वारा शाहजहांपुर बोर्डर पर 28 दिसम्बर से तीन दिवसीय अनशन जारी किया गया। अनशन किसान आन्दोलन में स्वयं एवं केंद्र सरकार के अन्तः करण की शुद्धी के लिए रखा गया
जो बुधवार शाम 5 बजें सम्पूर्ण हुआ।

अनशन को तुड़वाने पहुंचे रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ जय किसान आंदोलन संयोजक योगेंद्र यादव, राजस्थान जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, कोमरेड अमराराम, युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चैधरी, किसान नंदलाल मीणा,दूदू अध्यक्ष बलदेव महरिया व अन्य शामिल रहें।