भिवानी/मुकेश वत्स

 उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पेयजल मुहैया करवाने बारे एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपायुक्त ने जिला में जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं और निर्धारित समयावधि में कार्य संपन्न करवाएं ताकि नागरिकों को समुचित पीने का स्वच्छ पानी मिल सके।

बैठक के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आर्य को बताया कि हर घर तक पीने का समुचित स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन अभियान की घोषणा की थी, जिसे पूरे देश के लिए 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। हरियाणा में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इसे 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा, जिसके मद्देनजर जिला में योजना बनाई जा रही है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि कार्य को तीन चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरण में शामिल 38 गांवों में 31 दिसंबर तक हर घर में पानी पहुंचेगा।

error: Content is protected !!