छात्रा कुसुम ने 87 प्रतिशत अंक ले प्रथम स्थान लिया.
डी. फार्मा प्रथम वर्ष का परिणाम धोषित हुआ

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
  गुरूग्राम व रेवाडी जिला में पटौदी देहात के दीन दयाल रूस्तगी काॅलेज आॅफ फार्मेसी का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है। हरियाणा राज्य तकनीकी  बोर्ड के शिक्षा सत्र 2019-2020 का डी. फार्मा प्रथम वर्ष का परिणाम धोषित किया गया।

जिसमें दीन दयाल रूस्तगी काॅलेज आॅफ फार्मेसी के विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय  परिणाम उत्कृष्ट रहा। काॅलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। डी. फार्मा प्रथम वर्ष का परिणाम इस प्रकार रहा, छात्रा कुसुम लता ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा इन्दू बाला ने 84. 54 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। और छात्रा मान्सी ने 83. 09 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। डी. फार्मा द्वितीय वर्ष का परिणाम इस प्रकार रहा, छात्रा सत्यम ने 82. 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा प्रदीप कुमार ने 82. 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। और छात्रा मोहित यादव ने 81. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के चेयरमैन डाक्टर राजेन्द्र रूस्तगी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके अथक परिश्रम और अभिभावकों के सहयोग व अध्यापकों की लग्न और मेहनत का परिणाम है।

error: Content is protected !!