भिवानी/मुकेश वत्स

 देश के संविधान और सरकार द्वारा महिलाओं को अनेक प्रकार के अधिकार दिए गए है। राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। ये बात राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदु यादव ने महिला थाना में महिलाओं के विवादों की सुनवाई के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग के समक्ष भी महिलाओं के उत्पीडऩ से संबंधित कुछ शिकायतें पहुंची। जो शिकायत आयोग के पास आती है, उन पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया जाता है। उन्होंने कहा कि मामलों के निपटारे के दौरान पीडि़ता का पूरा पक्ष सुना जाता है और उसको पूरा न्याय दिलवाया जाता है। जिन मामलो में पुलिस की मदद की जरूरत होती है, वहां पर पुलिस सहायता मुहैया करवाई जाती है। कुछ मामले आपसी कहासुनी के भी सामने आते हैं, उनमें दोनों पक्षों को बैठाकर मामले का निपटारा करवाया जाता है।

error: Content is protected !!