पुन्हाना, कृष्ण आर्यपुन्हाना-बिसरू रोड स्थित आइटीआइ में दाखिला लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 28 सितंबर से बढ़ाकर 4 अक्टूबर तक कर दी गई। दाखिला लेने वाले युवाओं को इस बार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जरूरी दस्तावेजों की जांच व फीस सहित दाखिला प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। यह जानकारी देते हुए आइटीआइ के प्रधानाचार्य राजबीर सिंह ने बताया कि आवेदन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए आइटीआइ में हैल्प डेस्क भी बनाई हुई है। सोमवार से शुक्रवार कोई भी युवा आइटीआइ में जाकर हैल्प डेस्क पर आवेदन व दाखिला प्रक्रिया संबंधी सभी जानकारी ली जा सकती है। आइटीआइ में इस बार डीएमसी, डीएमएम, डीजल व वैंडर सहित कुल 12 ट्र्रेड के लिए दाखिाला लिए जाएंगे। आइटीआइ में दाखिला लेने वाली कन्याओं की टयूशन फीस माफ होने के साथ ही फ्री बस पास की भी सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही छात्राओं को चार ट्रेड में प्रदेश सरकार 500 रुपये प्रति माह भी देगी। राजबीर ने दाखिला लेने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा कि समय रहते हुए दाखिला लेने के लिए आवेदन करें, ताकि दाखिाला लेने के साथ ही युवा अपना भविष्य बना सकें। Post navigation किसानों के समर्थन में व सरकार के खिलाफ किया किसान सभा का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से नवरात्रों में मांस व शराब की बिक्री पर पाबंदी की मांग