प्रात: ताऊ देवीलाल की मूर्ति को माल्यार्पण कर लगाई जाएगी त्रिवेणी पंचकूला। 25 सितंबर को जननायक चौ देवीलाल के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की तैयारी हेतु मंगलवार को जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक नवनियुक्त शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में जजपा जिला पंचकूला के राष्टÑीय, प्रदेश, जिला, हल्का, ब्लॉक व सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने दोनों जिलाध्यक्षो का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया व पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया। दोनों ही जिलाध्यक्षों ने सभी साथियों का धन्यवाद कर आगे और भी ’यादा मजबूती से संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। 25 सितंबर को होने वाले सम्मान समारोह के बारे में जानकारी देते हुए शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग व ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ने बताया कि प्रात: 7 बजे जिला के सभी कार्यकर्ता ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला स्तिथ ताऊ देवीलाल की मूर्ति को गंगाजल से स्रान करवा माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी जाएगी व उनके द्वारा सर्वधर्म के लिए किए गए सभी जनकल्याणकारी कार्यों को याद किया जाएगा । रक्त इसके पश्चात सुबह 9:30 बजे जाट भवन सेक्टर 6 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात जिले में विभिन्न स्थानों पर त्रिवेणी लगाई जाएगी। इन कार्यक्रमों की मुख्यातिथि जननायक जनता पार्टी की राष्टÑीय उपाध्यक्ष बहन फूलवती जी होंगी। बैठक में उपरोक्त कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारियो की जिम्मेदारी लगाई गई। सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान रणधीर सैनी, बलवंत नालाघाट, राय सिंह प्यारेवाला, सनवीर दलाल, हरबंस सिंगला, केसी भारद्वाज, नरेंद्र जैन, जितेंद्र संधू, वीरेंद्र मामल, संदीप राणा, अरविंद जाखड़, राजेश छाबड़ा, मदन जस्सल, अमित सोनकर, मामचंद शर्मा, पवन सैनी, दीपक चौधरी, विकास मलिक,बलकार ठरवा, देव खान, अमित सैनी, मिलन बावा, राजेश,चमेल राणा, रजत आदि मौजूद रहे। Post navigation पूंडरी विधायक व हरियाणा पर्यटन विभाग के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन कोरोना संक्रमित आईटी प्रोफेशनल ने की सरकार से की वेतनवृद्धि की मांग