चंडीगढ़- 22 सितंबर – जयभगवान, डिपू होल्डर को निरीक्षक रविकान्त, खाद्य एंव पुर्ति विभाग, रोहतक के लिए 5,000/-रूपये रिश्वत लेना उस समय भारी पड़ गया, जब राज्य चोकसी ब्यूरो, हरियाणा, की टीम ने उक्त कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो दबोच लिया। शिकायतकर्ता परमवीर पुत्र श्री जमादार, निवासी गांव मौखरा खेड़ी, जिला रोहतक ने राज्य चोकसी ब्यूरो, हरियाणा, को शिकायत की थी कि उक्त कर्मचारी ने उसको धमकी दी थी कि यदि उनको पैसे नहीं दिये गये तो उसके डिपू की पुनः चैंकिंग करके उसे रद्व कर दिया जाएगा। मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए सतर्कता विभाग हरियाणा की टीम ने जयभगवान को 5,000/-रूपये रिश्वत लेते हुए तथा निरीक्षक रविकान्त को भी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री सुरेन्द्र सिंह, सी0टी0एम0, रोहतक की मौजूदगी में गिरफतार कर लिया गया। इस सम्बंध में मुकदमा क्रमांक 08 दिनांक 22.09.2020 धारा 7 पी.सी. एक्ट व 384 भा0द0स0 थाना राज्य चोकसी ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया, जिसका अनुसंधान प्रगति पर है। Post navigation हरियाणा में बड़े स्तर पर IPS और HPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंकड़ों के साथ खोली MSP में मामूली बढ़ोत्तरी की पोल