फरीदाबाद – हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस की इस गुंडागर्दी ने खाकी की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है। आए दिन हरियाणा पुलिस का कोई न कोई नया कारनामा सामने आ जाता है।
बता दें कि बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने की पुलिस बेलगाम हो गई और एक होटल पर खाना ना मिलने पर होटल संचालक के साथ जमकर मारपीट की । इस मारपीट का होटल संचालक और आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब फरीदाबाद में वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना इलाके का है, जहां पर देर रात पुलिस एक एक नहीं बल्कि दो-दो होटलों पर खाना मांगने के लिए पहुंची थी, लेकिन दोनों ही जगह उसे खाना नहीं मिला तो खाकी पहनी पुलिस का पारा चढ़ गया।
इसके बाद पुलिस ने होटल संचालक के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन पुलिस पीसीआर में डाल कर थाने ले गई।
होटल संचालक ने बताया कि पुलिस ने खाना ना मिलने के चलते न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे थाने ले जाकर लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी ने बुरी तरह पीटा और उसके जेब में रखे 10 हजार रुपये भी छीन लिए।