हरियाणा सरकार पर कोरोना का कहर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता बिजली मंत्री रणजीत चौटाला विधायक असीम गोयल इंद्री विधायक रामकुमार कोरोना पॉजिटिव

बड़ा प्रश्न है कि क्या विधानसभा सत्र होगा ?

आज जब गृह मंत्री अनिल विज के कहने से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने विधायकों की कोरोनावायरस की जांच करें तो जैसे तूफानी टूट पड़ा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता असीम गोयल रामकुमार वह अब रणजीत चौटाला के समाचार तो मिल चुके हैं अभी अनेक विधायकों की जांच की रिपोर्ट आने की है ऐसी स्थिति में यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कल और भी विधायक कोरोना संक्रमित मिल सकते हैं जाने क्या हो रहा है.

इससे तो हनुमान लगता है कि सरकार की ओर से जांच कम की जा रही है यदि पूर्ण रूप से जांच की जाए तो आम जनता में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बेहद इजाफा आ जाएगा सरकार के लिए यह बहुत बड़ा विचारणीय विषय बन गया है.

लेकिन लगता नहीं कि सरकार का ध्यान इस ओर जा रहा है क्योंकि सरकार के ही मंत्री पदाधिकारी और तो और प्रदेश अध्यक्ष भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं वह अपनी सभाओं और मीटिंग में, लगता है अब इनको ध्यान आएगा और आने वाले समय में सरकार की रणनीति कोरोना के बारे में बदलेगी वर्तमान में तो बड़ा प्रश्न है कि क्या विधानसभा सत्र होगा ?

error: Content is protected !!