चंडीगढ़, 24 अगस्त- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने सिरसा और रेवाड़ी जिलों में स्थापित की गई नई कोविड-19 (मॉलिक्यूलर) लैब का विडियो कांफ्रेसिंग से उद्घाटन किया। इनके साथ ही प्रदेश में ऐसी प्रयोगशालाओं की संख्या बढकरÞ 23 हो गई है। विज ने बताया कि राज्य में अब 14 सरकारी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में ऐसी कोविड-19 लैब स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि प्रदेश के 9 निजी अस्पतालों में भी यह सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही रा’य के सभी जिलों में इस प्रकार की लैब स्थापित करने का लक्ष्य रखा हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रयोगशालाओं के शुरू होने से रा’य में कोविड-19 टैस्ट की क्षमता बढकरÞ प्रतिदिन 20 हजार से अधिक हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शुरूआती दौर में उनके पास कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी बल्कि टेस्ट बाहर से करवाए जाते थे। परन्तु मात्र कुछ समय में ही रा’य के विभिन्न भागों में 23 लैब स्थापित की जा चुकी है। उन्होंने बताया गत 6 माह के दौरान सरकार ने कोरोना की जांच में विशेष बढ़ोतरी की है। इसके तहत मार्च में मात्र 30 लोगों की प्रतिदिन जांच की जाती थी, जोकि अप्रैल में बढकरÞ 880, मई में 2930, जून में 4980, जुलाई में 11238 तथा अगस्त में 15291 लोगों का प्रतिदिन टेस्ट किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार प्रतिदिन अधिक से अधिक से लोगों की जांच करवाने की व्यवस्था कर रही परन्तु लोगों को भी स्वयं सुरक्षित रहना होगा। Post navigation 25 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी सड़कों पर उतर कर प्रदेशभर में करेगें प्रर्दशन परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने छापेमारी कर बिना कागजात की 6 बसों समेत 10 वाहनों को किया इम्पाउंड