हरियाणा होमगार्ड के आईजी हेमंत कल्सन को सरकार ने किया सस्पेंड

चंडीगढ़। हरियाणा होमगार्ड के आइजी हेमंत कल्सन को सरकार ने सोमवार कोे सस्पेंड कर दिया। कल्सन को गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर सस्पेंड किया है। पिंजौर में शराब पीकर महिला के घर में घुसकर हंगामा करने व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पंचकूला के पिंजौर में शुक्रवार को पिंजौर निगम जोन की वार्ड 4 की रत्तपुर कालोनी में हरियाणा होम गार्ड के आईजी हेमंत कसंल शराब पीकर दो महिलाओं व एक लड़की के साथ हाथापाई व मारपीट मामलें में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसकी विडियो भी वायरल हुई थी।

पुलिस ने पिंजौर थाने में दो शिकायतों पर आईजी हेमंत कसंल पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कर किए गए है। आईजी की वोलंटियर महिला कुक अंजली ने आरोप लगाया था कि रात करीब साढ़े 8 बजे शराब पीकर आईजी हेमंत कंसल उसके घर के बाहर अपनी गाड़ी में आया और उसके घर की घण्टी बजाने लगा। उसके बाद साथ ही आईजी हेमंत कसंल भीतर घुस गया जिसने उसकी बेटी लवलिना के साथ मारपीट करने लगा जैसे ही उसने बेटी को बचाने की कोशिश की तो कसंल ने उसके साथ भी धक्का मुक्की व हाथापाई शुरू कर दी। पास वाले वाले घर में रह रही महिला शशि बाला ने बताया कि आईजी कसंल ने उसके बाद उनके घर की घंटी बजा दी जैसे ही उसने गेट खोला तो कसंल ने उसे जोर से धक्का मार दिया उसका शौर सुनकर उसका पति बाहर आया तो उसके साथ आईजी ने मारपीट शुरू कर दी। इस हगांमे को देखकर मौहल्ले के लोग मौके पर इकठठे हो गए थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!