भिवानी/मुकेश वत्स पेड़ ऑक्सीजन पैदा कर हमें जीवन प्रदान करते हैं। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में ज्यादा से ज्याद पौधारोपण कर उनका रख-रखाव करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अहम योदान दें। यह बात युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने रावमा विद्यालय खरकड़ी झांवरी तोशाम में स्कूल प्राचार्य राजसिंह घणघस की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान के तहत कही। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पेड़-पौधें हमें फल, औषधी, लकड़ी, छाया के अलावा अनमोल मानी जाने वाली ऑक्सीजन रूपी जीवन मिलता है। आज युवा पीढ़ी इन पेड़-पौधों के रखरखाव में पूरी रूचि नहीं ले रही वही जल, जंगल, पहाड़ी क्षेत्रां में लगातार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन होने से बाढ़, सूखा व अन्य प्राकृतिक प्रकोप झेलने पड़ रहे है। प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए और युवा कल्याण संगठन प्रदेश के प्रत्येक जिला में युवा संगठनों को साथ लेकर मुहिम को कामयाब बनाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग किस्मों के पौधे लगाए गए तथा ग्रामीणों को मास्क, सैनेटाईजर वितरण किया गया। Post navigation गांव रेवाड़ी खेडा के बैंक में दिन दहाड़े लूट छात्र हितों को पूरा कराने के लिए के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी इनसो: नैना चौटाला