नए दायित्व को नई चुनौतियों की तरह देखता हूँ, अपना बैस्ट देकर संगठन को करेंगे और मजबूत : धनखड़ रमेश गोयत चंडीगढ़, 20 जुलाई 2020. भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए किसी भी दायित्व को एक चुनौती की तरह देखता हूँ l पूर्व में भी चाहे प्रदेश स्तर के हो या राष्ट्रीय स्तर के सभी दायित्वों को निभाने के लिए अपना बैस्ट से बैस्ट देने का प्रयास किया है l उन्होंने कहा कि संगठन बहुत अच्छा काम कर रहा है लेकिन किसी भी काम में और बेहतरी की संभावनाएं बनी रहती है, यह हमने देश के प्रधान सेवक नरेंद्र भाई मोदी से सिखा है इसलिए संगठन की और बेहतरी और मजबूती के लिए काम करेंगे l ???????????????????????????????????? विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने चुना है l भाजपा पर जनता का विश्वास है इसलिए जनता और भाजपा के तालमेल को विपक्ष पचा नहीं पा रहा l मुद्दों की अगर बात करें तो उनके नाम पर विपक्ष के पास कुछ नहीं है l भाजपा ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे ऐसे काम किए है जो पहले कभी सोचे भी नहीं गए l उन्होंने कहा आप कोरोना काल को ही देख ले तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी किसानों की फसलों की खरीद करके और सीधे उनके खाते में फसल के पैसे पहुंचाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया l यह भी उपलब्धि की ही बात है कि खरीद के समय किसी भी किसान भाई को कोरोना के द्वारा संक्रमित होने की कोई खबर नहीं आई l केद्र सरकार ने किसानों को लेकर किए गए हरियाणा के प्रयासों को सराहा है l संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में धनखड़ बोले कि आज भाजपा के तीनों प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठने के बाद सभी विषयों पर चर्चा करके सभी से राय मशविरा करके एक बैस्ट टीम बनाकर काम करेंगे अपना सौ प्रतिशत देकर पूरी क्षमता से काम करेंगे l हर कार्यकर्त्ता के पास संगठन के नाते काम हो और हर काम के पीछे एक कार्यकर्त्ता हो इसको प्राथमिकता में रखकर काम करेंगे l कार्यकर्त्ता जनता के लिए उपलब्ध हो, जनता की समस्याएं सरकार तक और सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का माध्यम बने l बरोदा की जनता अब विपक्ष के झांसे में आने वाली नहीं : धनखड़ रोदा के उपचुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों पर बात करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा बरोदा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है l हम हमारे सहयोगी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बरोदा की जनता हमें अपने आशीर्वाद से नवाजेगी l विपक्ष के दावों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है दावे करते रहना, वो अपना काम कर रहे है l लेकिन बरोदा की जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली l बरोदा की जनता की पहली पसंद आज भाजपा है , जनता चाहती है कि विकास हो और इसलिए बरोदा की जनता सरकार के साथ रहकर विकास के नए आयाम स्थापित करने का मन बना चुकी है l Post navigation पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटाया हरियाणा भाजपा की कमान संभाली मोदी के पुराने साथियों ने