रमेश गोयत

चंडीगढ़। हाल ही में कारोना के दौरान कराई गई कला प्रतियोगिता इन्स्पिरेशन इन आइसोलेशन में हरियाणा के यमुनानगर की वासी रेणुका सोंधी का चयन पहले उस दिन के 5 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में हुआ, फिर उस द्विसप्ताह के 5 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में और फिर पूर्ण न्यूयॉर्क आर्ट प्रतियोगिता के विश्व के 6 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में हुआ है। अब उन्हे पुरस्कार स्वरूप न्यूयॉर्क की 1 नंबर पर आने वाली अगोरा गैलेरी में अपनी बनाई हुई। 16 कला कृतियाँ जिनमें पैंटिंग और मूर्तियां शामिल है। एक साल के लिए प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। साल भर में दुनिया भर के हजारों लोग उनकी कला को देख सकेंगे। पाठक भी उनकी कला को द्धह्लह्लश्च://222.ड्डह्म्ह्ल-द्वद्बठ्ठद्ग.ष्शद्व/ड्डह्म्ह्लद्बह्यह्लश्चड्डद्दद्ग/ह्म्द्गठ्ठह्वद्मड्डट्ठह्यशठ्ठस्रद्धद्बट्ठद्दह्वद्यड्डह्लद्ब.ड्डह्यश्च32ddhahlahlashch: //222.ddahmhl-dvadbaththadg.shshadv/ddahmhladbahyahlashchaddaddadg/hmdgaththahvadmaddatthahyashaththasraddhadbatthaddahvadyaddahladb.ddahyashch 3 पर देख सकते हैं और उस का आनंद ले सकते है। रेणुका ने बताया की विश्व भर से चुनी गयी 5 कलाकारों में वह अकेली भारतीय महिला है। इस बात का उन्हें गर्व है। और वह हरियाणा वासियों की आभारी हैं जो उन्होने इतने सालों तक उन्हें समर्थन दिया, और प्रेरित किया।

यमुना नगर अंबाला मार्ग पर हरियाणा रोडवेस की बस के साथ एक कार हादसे में अपने पति को खो देने के बाद रेणुका ने हिम्मत नहीं हारी और दिन रात मेहनत कर के अपनी बेटी को डाक्टर बनाया जो आज कल आगरा में कोरोना वॉर्ड में ड्यूटी कर रही है और बेटा जो कि दिव्यांग है को नौकरी करने दुबई भेज दिया। खुद वह आज कल दिल्ली रह कर कला साधना में लगी है। जो सोलह कला कृतियाँ न्यूयॉर्क की अगोरा गैलेरी में प्रदर्शित करने हेतु चुनी गयी हैं उनमे प्रमुख हैं दा लिविंग आर्क, ग्रेस्फुल स्ट्राइप, सेव मी सेव  दा वर्ल्ड, इन माइ ड्रीम्स, दा फोर्स, दा पावर प्ले, इंटिमेसी आदि है।

error: Content is protected !!