1. ₹15,000 करोड़ की जमीन मुफ्त देने के बाद भी हरियाणा हिसार एयरपोर्ट का मालिक क्यों नहीं?
2. मोदी सरकार द्वारा हिसार को ‘‘कार्गो एयरपोर्ट’’ बनाने की घोषणा क्यों नहीं?
3. हिसार एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग व्यवस्था क्यों नहीं?
4. एयरपोर्ट निर्माण में भ्रष्टाचार, अपराधिक चूक व मिलीभगत की जाँच क्यों नहीं?
5. जब एयरपोर्ट सुरक्षित ही नहीं, तो आनन-फानन में PM द्वारा एयरपोर्ट का उद्घाटन क्यों?
6. सरकारी खजाने से जहाज की टिकटों के घाटे का खर्चा क्यों भरें?
7. यमुना नगर थर्मल पॉवर प्लांट की 800 मेगावॉट की इकाई लगाने में 11 साल की देरी क्यों?
8. प्रधानमंत्री कार्यालय व सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (सीईए) हरियाणा द्वारा यमुना नगर में प्लांट लगाने का विरोध क्यों कर रहे थे?
9. क्या यह सही नहीं कि कांग्रेस सरकार द्वारा एक्वायर की 1,011 एकड़ व बनाई गई रेलवे लाईन के आधार पर ही यह बिजली प्लांट लगाया जा रहा है?
10. क्या PM व CM इस दूरदर्शी सोच के लिए कांग्रेस का धन्यवाद करेंगे?

चंडीगढ़, 14 अप्रैल, 2025 – सांसद, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी व नायब सैनी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए आज प्रधानमंत्री के हरियाणा आगमन पर सवालों की झड़ी लगा दी।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा में स्वागत है, परंतु प्रधानमंत्री के हरियाणा आगमन से हरियाणा को फायदा होने की बजाय हरियाणा के हितों से कुठाराघात व हरियाणवियों से हो रहे अन्याय पर अनेकों सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी को तथा केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकारों को हरियाणा की जनता को इन सवालों का जवाब अवश्य देना चाहिए।
1. हिसार एयरपोर्ट के लिए कांग्रेस की हरियाणा सरकार ने सरकार की 7,200 एकड़ सरकारी जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दी है। इस जमीन की कीमत ₹15,000 करोड़ से अधिक है।
इसके बावजूद भी, हरियाणा सरकार व हरियाणा के लोग हिसार एयरपोर्ट के मालिक क्यों नहीं हैं? सरकार यह क्यों नहीं बता रही?
2. यह बताया गया है कि अगले 1 साल तक हिसार एयरपोर्ट से सिर्फ 6 यात्री उड़ानें ही उड़ान भरेंगी।
तो फिर हिसार एयरपोर्ट को देश के ‘कार्गो एयरपोर्ट’ का दर्जा कब मिलेगा? हिसार को देश का कार्गो हब कब बनाया जाएगा? क्या प्रधानमंत्री आज इसकी घोषणा करेंगे?
3. ₹15,000 करोड़ की जमीन देने व सैकड़ों करोड़ रुपया खर्चने के बावजूद हिसार एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग की व्यवस्था क्यों नहीं?
क्या यह सही नहीं कि ज्यादातर कार्गो जहाज शाम और रात को उतरते और टेकऑफ करते हैं, चाहे वो राष्ट्रीय स्तर पर और खासतौर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर? तो बगैर नाईट लैंडिंग के हिसार को कार्गो एयरपोर्ट कैसे बनाएंगे?
4. हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के निर्माण में तथाकथित तौर से 180 करोड़ रुपये की राशि पीडब्लूडी विभाग द्वारा खर्च की गई। समाचार पत्रों में अब यह खुलासा हुआ है कि एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल को बगैर नींव के ही बना दिया गया।
खबरें यह भी आ रही हैं कि डीजीसीए के मापदंडों के अनुरूप रनवे के निर्माण को लेकर भी संशय पैदा हुआ है। जब हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार का भ्रष्टाचार, अपराधिक चूक, व कमियाँ सरेआम उजागर हुई हैं, तो फिर आनन-फानन में 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी से क्यों करवाया जा रहा है?
5. बगैर नींव के बनाई बाउंड्री वॉल ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है क्योंकि दीवार के नीचे से जानवर एयरपोर्ट में घुस रहे हैं। लगभग 7200एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट में अगर हवाई जहाज के उड़ने या लैंड करने के समय कोई जानवर रनवे पर आ गया, तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।
क्या यह सीधे-सीधे एयरपोर्ट सुरक्षा की चूक का मामला नहीं है?
6. यह भी सार्वजनिक हुआ है कि नायब सैनी सरकार ने अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड से समझौता किया है, कि कंपनी एक साल तक छः यात्री फ्लाईट हिसार एयरपोर्ट से उड़ाएगी, और कंपनी को होने वाले टिकटों के सारे घाटे का खर्चा हरियाणा के सरकारी खजाने से दिया जाएगा।
क्या श्रीमान नायब सैनी नहीं जानते कि एक तरफ तो हरियाणा में पिछले पाँच साल में बीपीएल, यानी गरीबी रेखा से नीचे के लोगों की संख्या 52 लाख से बढ़कर 2.13 करोड़ हो गई है, तो दूसरी ओर एक कंपनी को जहाज उड़ाने के घाटे की भरपाई हरियाणा के सरकारी खजाने से क्यों की जा रही है? क्या आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर यह पैसा सामान्य वर्ग के गरीबों व दलितों तथा पिछड़ों के कल्याण के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए?
7. कांग्रेस सरकार ने साल 2008-09 में 600 मेगावॉट का यमुना नगर थर्मल पॉवर प्लांट शुरू किया। इसके बावजूद, पिछले 11 सालों में बीजेपी सरकारों ने एक यूनिट बिजली भी पैदा नहीं की।
कांग्रेस सरकार ने यह 800 मेगावॉट का बिजली प्लांट प्लान किया था, पर इसे लगाने में 11 साल की अपराधिक देरी क्यों?
8. प्रधानमंत्री कार्यालय व सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ने जून-जुलाई 2023 में हरियाणा सरकार द्वारा मौजूदा 800 मेगावॉट यमुना नगर थर्मल पॉवर प्लांट लगाने का विरोध किया। इस बारे छपी 01 जुलाई 2023 की खबर संलग्नक A1 है।
PMO व CEA ने यमुना नगर थर्मल पॉवर प्लांट का विरोध क्यों किया? क्या PM जवाब देंगे?
9. क्या यह सही नहीं कि यमुना नगर में 800 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट इसलिए लग पा रहा है क्योंकि हरियाणा की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने साल 2008 से पहले ही यहाँ 1011 एकड़ जमीन एक्वायर कर रखी थी, रेल व कोल लिंकेज उपलब्ध था।
तो क्या PM व CM को कांग्रेस की दूरदर्शिता के लिए कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद नहीं करना चाहिए?